शांति से घूम रहा हाथियों का झुंड, डैम के बैक वॉटर में लगा गजराज का बसेरा

शांति से घूम रहा हाथियों का झुंड, डैम के बैक वॉटर में लगा गजराज का बसेरा
  • हाथियों की हलचलों पर रखी जा रही नजर
  • लगा गजराज का बसेरा
  • शांति से घूम रहा है झुंड

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले का सबसे बड़ा खूबसूरत जलाशय इटियाडोह होने से पर्यटक बड़ी संख्या में इस जलाशय का आनंद लेने पहुंचते हैं। इसी क्षेत्र के बैक वॉटर में गजराज के समूह ने अपना बसेरा बना लिया है। पिछले सप्ताह से हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। जिस पर वनविभाग की पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि हाथियों के झुंड ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है। बता दें कि पिछले माह से हाथियों का झुंड गड़चिरोली जिले से प्रवेश कर गोंदिया जिले के इटियाडोह व केशोरी, नवेगांवबांध जंगल में पहुंचा है। इस झुंड में लगभग 23 हाथी होने की जानकारी है। इसी झुंड ने पिछले वर्ष दीपावली उत्सव के पूर्व आदिवासियों की नागलडोह बस्ती को उजाड़ दिया था। वहीं एक किसान को मौत के घाट उतारकर कुछ किसानों को घायल किया था।

इतना ही नहीं तो फसल को नुकसान भी पहुंचाया था। वन विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक इन हाथियों ने 50 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचाया है। लेकिन पिछले माह से इस क्षेत्र में बड़ी शांति से हाथियों का समूह विचरण कर रहा है। अभी तक नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। इटियाडोह जलाशय प्राकृतिक संपदा से सजा हुआ है। जलाशय की सुंदरता अधिक होने से बड़े पैमाने पर पर्यटक इस स्थल को भेंट देते हैं।

इसी इटियाडोह के बैक वॉटर क्षेत्र को हाथियों ने अपना बसेरा बना लिया है। हाथियों की झलक पाने के लिए हर कोई यहां पहुंच रहा है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से वनविभाग द्वारा उस क्षेत्र में जाने से राहगीरों को मना किया जा रहा है। हाथियों के पल-पल की हलचल पर वनविभाग की टीम द्वारा नजर रखी जा रही है।

हाथियों की हलचलों पर रखी जा रही नजर

दादा राऊत, सहायक वन संरक्षक के मुताबिक फिलहाल हाथियों का समूह इटियाडोह डैम के बैक वॉटर क्षेत्र में है। पिछले एक सप्ताह से बड़े शांति से हाथियों का समूह का विचरण हो रहा है। हाथियों के हलचलों पर वन विभाग द्वारा नजर रखी जा रही है।


Created On :   26 Jun 2023 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story