बेटी के जन्म पर कामठा ग्रापं देगी प्रोत्साहन राशि

बेटी के जन्म पर कामठा ग्रापं देगी प्रोत्साहन राशि
3 प्रेरणादायी उपक्रम शुरु करने का ऐलान

डिजिटल डेस्क, कामठा (गोंदिया)। गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कामठा ने जनता की सेवा के लिए 3 प्रेरणादायी उपक्रम शुरु करने का ऐलान किया है। पहला उपक्रम ग्राम पंचायत बेटी समृद्धि योजना है। गांव में किसी भी घर में बेटी का जन्म होने पर ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। दूसरी योजना ग्राम पंचायत कन्यादान योजना के तहत ग्राम में बेटी के विवाह पर ग्राम पंचायत द्वारा 1100 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जबकि तीसरी योजना ग्राम पंचायत सांत्वना निधि के तहत गांव में किसी परिवार में निधन होने पर 1500 रुपए की राशि दी जाएगी। यह योजनाएं आगामी 1 अगस्त 2023 से लागू होगी। योजना का प्रस्ताव ग्राम पंचायत सभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इस प्रेरणादायी उपक्रम के लिए कामठा की सरपंच रेखा सतीश जगने, उपसरपंच सावलराम महारवाड़े, उमेंद्र गजभिये, सुभाष गायधने, विलास लिल्हारे, गंगा तांडेकर, रमेश बुरले, विद्या वाघाड़े, मंजू सिंहमारे, प्रियंका चंदेल, संतोषकुमार बिसेन, दुर्गेश्वरी माहुले, चंद्रकला ब्राम्हणकर, मोहिनी आसोले आदि का सहयोग रहा।

Created On :   29 July 2023 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story