- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- रेलवे स्टेशन पर पिस्तौल और 4 कारतूस...
Gondia News: रेलवे स्टेशन पर पिस्तौल और 4 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
![रेलवे स्टेशन पर पिस्तौल और 4 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार रेलवे स्टेशन पर पिस्तौल और 4 कारतूस के साथ एक गिरफ्तार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401218-06-gondia-56.webp)
- संदेह होने पर पुलिस ने की पूछताछ
- घबराकर देने लगा गोलमोल जवाब
- तलाशी लेने पर मिले घातक सामान
Gondia News गोंदिया रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से अवैध पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस के साथ एक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 4 और 5 फरवरी को रात के दौरान की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला, राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत सार्वजनिक क्वॉर्टर क्रमांक 407, शिव मंदिर, न्यू राजेंद्रनगर मेडिसीन अस्पताल परिसर निवासी आकाश सुनील सालवे (29) बताया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक वी. के. तिवारी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल के हवलदार उत्तम रघुवंशी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 3-4 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। उससे पूछताछ करने पर वह घबराने लगा। वह समाधानकारक जवाब नहीं दे पाया। संदिग्ध होने से उसे आरपीएफ चौक गोंदिया में लाकर उसकी तलाशी ली गई। इस दौरान उसके जैकेट से एक पिस्तौल, 4 जीवित कारतूस, 3 हजार रुपए, एक पर्स, ड्रायविंग लाइसेंस, स्मार्टफोन जब्त किया गया। गोंदिया रेलवे पुलिस ने आरोपी आकाश सालवे के खिलाफ भारतीय हथियार कानून की धारा 3 (आई), 25 के तहत मामला दर्ज किया है।
कैंची से प्रहार कर किया घायल : शहर थानांतर्गत इंदिरा नगर पिंडकेपार निवासी फरियादी कैलाश खेमलाल लांजेवार (50) के पुत्र ने आरोपी शुभम अनिल डांेगरे (30) से 1 हजार रूपए उधार लिया। तब फरियादी ने आरोपी से पैसे देने का कारण पुछा तो दोनांे में विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी ने फरियादी के कंधे पर कैंची से प्रहार कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर शहर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार शेख कर रहे हैं।
Created On :   7 Feb 2025 4:02 PM IST