- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया रूट पर रेल की पटरियों पर आए...
Gondia News: गोंदिया रूट पर रेल की पटरियों पर आए दिन आ रहे मवेशी , परिचालन में आ रही बाधा
- 125 व्यक्तियों पर हो चुकी है कार्रवाई पशु पालकों की जानकारी लेकर सूची बनाई जा रही
- प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा
Gondia News दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल में निराश्रित एवं आवारा पशुओं के पटरियों पर आने रेल परिचालन बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों की जान का जोखिम भी बना रहता है। इसे देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेल लाइन के किनारे बसे गांव, बस्ती तथा अन्य प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान महत्वपूर्ण है। ताकि इससे मेन रन ओवर तथा केटल रन ओवर की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। रेल लाइन के आस-पास के सभी क्षेत्रों में पशु पालकों की जानकारी लेकर एक सूची बनाई जा रही है।
रेल लाइन में रेल से कटने वाले पशुओं के मालिकों की जानकारी प्राप्त करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व रेल लाइन पर पशु चराने वाले पशु मालिकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 125 व्यक्तियों पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा मवेशियों को रेल लाइन पर न आने देने के साथ ग्राम पंचायत सरपंच तथा स्थानीय प्रशासन से समन्वय कर ग्रामीणों को इस संबंध में जागरूक करने के लिए मुनादी कर रेल परिक्षेत्र में अनाधिकृत रूप से प्रवेश न करने के लिए समझाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए अति प्रभावित स्थानों एवं सेक्शन में इंजीनियरिंग विभाग द्वारा प्रवेश निषेध के बोर्ड और बैनर लगाए जा रहे हंै। 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक केटल रन ओवर के 19 तथा मेन रन ओवर के 23 मामले घटित हुए हैं। जिसमें मानव जीवन के साथ पशुधन की भी हानि हुई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। दपूमरे नागपुर मंडल के मंडल सुरक्षा आयुक्त दीपचंद्र आर्य ने अनाधिकृत रूप से परिक्षेत्र में प्रवेश न करने एवं मवेशियों को रेल लाइन के किनारे चराने के लिए न लाने की अपील की है। ताकि दुर्घटना रहित एवं समयबद्ध परिचालन सुनिश्चित हो सके।
साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार : रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली गाड़ी संख्या 07005/07006 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सुविधा जो 2 जनवरी तक चल रही है। इस गाड़ी के परिचालन में विस्तार कर अब इसे 3 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है। यह गाड़ी 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को सिकंदराबाद से 6 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक चलेगी। इसी प्रकार विपरित दिशा में भी 07006 रक्सौल सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हर गुरूवार को रक्सौल से 9 जनवरी से 3 अप्रैल तक चलेगी। इस गाड़ी में 1 एसी-3, 2 एसी- टु टायर, 1 एसी प्रथम कम एसी टु टायर, 12 स्लीपर, 4 सामान्य एवं दो एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे। रेल यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने का आव्हान रेल प्रशासन ने किया है।
Created On :   9 Jan 2025 2:03 PM IST