Gondia News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोंदिया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गोंदिया से गुजरनेवाली कई ट्रेनें रद्द
  • तीसरी और चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा
  • नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 11 से 23 अप्रैल तक चलेगा

Gondia News बिलासपुर से झारसुगुडा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुडा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

यह नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 11 से 23 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप नागपुर मंडल से गुराजने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रद्द होनेवाली ट्रेनों में 11 से 24 अप्रैल तक टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस, नेता सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस, 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 8, 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 12 एवं 19 अप्रैल को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 14 एवं 21 अप्रैल को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस, 10, 14, 17 एवं 21 अप्रैल को भुवनेश्वर से चलने वाली 12880 भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस, 12, 16, 19 एवं 23 अप्रैल को कुर्ला से चलने वाली 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 9, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को एलटीटी से चलने वाली 12151 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस, 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को 12152 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस नहीं चलेगी।

10 एवं 17 अप्रैल को 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस, 12 एवं 19 अप्रैल को 22893 साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस, 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस, 13, 14, 20 एवं 21 अप्रैल को 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस, 11 से 24 अप्रैल को 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस, 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस, 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस, 10, 12, 17 एवं 19 अप्रैल को 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस, 12, 14, 19 एवं 21 अप्रैल को 12221 पुणे-हावड़ा दुरन्तों एक्सप्रेस, 9, 10, 16 एवं 17 अप्रैल को 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस, 11, 12, 18 एवं 19 अप्रैल को 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, 11, 12, 14, 15, 18, 19, 21 एवं 22 अप्रैल को 12101 एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 एवं 24 अप्रैल को 12102 शालीमार- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 11 एवं 18 अप्रैल को 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, 13 एवं 20 अप्रैल को 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।


Created On :   19 March 2025 3:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story