- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- लाडली बहन योजना कभी भी बंद नहीं...
Gondia News: लाडली बहन योजना कभी भी बंद नहीं होगी: एकनाथ शिंदे

- उपमुख्यमंत्री ने कहा, एसटी में महिलाओं को दी गई 50 प्रतिशत किराए में छूट जारी रहेगी
- आघाड़ी सरकार ने विदर्भ की अनेक सिंचाई योजनाएं बंद की
- पूर्व विधायक सहषराम कोरोटे शिवसेना में शामिल
Gondia News उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कई लोग यह अपप्रचार कर रहे हैं कि लाडली बहन योजना बंद हो जाएगी। लेकिन मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि लाडली बहन योजना कभी भी बंद नहीं होगी। उसी प्रकार एसटी में महिलाओं को दी गई 50 प्रतिशत किराए में छूट की योजना भी बंद नहीं होगी। आघाड़ी सरकार के समय विदर्भ की अनेक सिंचाई योजनाएं बंद की गईं। क्षेत्र के विकास में इससे बाधा निर्माण हुई। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद विदर्भ के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए। शुक्रवार को देवरी में आयोजित शिवसेना कार्यकर्ता सम्मेलन में डीसीएम शिंदे ने कहा कि कांग्रेस ने आमगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक सहषराम कोरोटे का टिकट काटकर अपमानित किया है। वे जिले में एकमात्र कांग्रेस के विधायक थे और उन्होंने संगठन को मजबूत करने में जी-जान से काम किया था। इसके बावजूद उनका टिकट एेन समय पर काटकर कांग्रेस ने आत्मघाती निर्णय लिया। लेकिन शिवसेना में ऐसी परंपरा नहीं है।
हर शिव सैनिक को पूरा सम्मान दिया जाता है। इसका उदाहरण स्वयं मै हूं, जो एक सामान्य शिव सैनिक के रूप में कार्य शुरू कर राजनीति में आगे बढ़ा और राज्य का मुख्यमंत्री बना। सहषराम कोरोटे एवं मनोहर चंद्रिकापुरे जैसे दो पूर्व विधायकों के शिवसेना में शामिल होने से जिले में निश्चित रूप से संगठन मजबूत होगा। मैं वचन देता हूं कि हम क्षेत्र के विकास के लिए हर शिव सैनिक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सहषराम कोरोटे ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस को गुड बाय कहते हुए शिवसेना में प्रवेश किया। जिसमें अनेक गांवों के सरपंच, उपसरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य एवं पार्टी पदाधिकारी शामिल थे। मंच पर राज्य के मंत्री संजय राठोड, जिला शिवसेना प्रमुख सुरेंद्र नायडु , मुकेश शिवहरे, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, पूर्व विधायक मनोहर चंद्रिकापुरे उपस्थित थे।
हमारे पास आने वालों की लाइन लगी है : डीसीएम ने कहा कि अब दो पूर्व विधायक शिवसेना में शामिल हुए हैं। हम इनके साथ मिलकर गोंदिया के विकास के लिए काम करेंगे। शिवसेना की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है और हमारे पास आने वालों की लाइन लगी हुई है। शिव सैनिक के साथ ही लाडली बहनों का लाडला भाई यह मेरी बड़ी पहचान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज दुनिया में महाशक्ति बनकर उभर रहा है। यह हम सब देशवासियों के लिए गर्व की बात है। भारत की दुनिया में क्या हस्ती है, यह हाल ही में दिखाई पड़ी, जब प्रधानमंत्री के अमेरिका के दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप ने प्रधानमंत्री को दी गई पुस्तक में उन्हें महान बताया।
Created On :   22 Feb 2025 6:08 PM IST