Gondia News: जल्द शुरू हो सकती है गोंदिया - इंदौर की हवाई उड़ान

जल्द शुरू हो सकती है गोंदिया - इंदौर की हवाई उड़ान
  • डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन का ग्रीन सिग्नल मिला
  • मार्च से शुरू होने की संभावना

Gondia News गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट से हैदराबाद से तिरुपति विमान सेवा शुरू है। जिसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। इसी प्रकार गोंदिया से इंदौर विमान सेवा मार्च माह से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इस विमान सेवा को डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन का ग्रीन सिग्नल भी मिल चुका है।

बता दें कि गोंदिया के बिरसी विमानतल से महाराष्ट्र ही नहीं छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश जैसे राज्य के भी यात्रियों को गोंदिया बिरसी एयरपोर्ट की विमान सेवा का लाभ मिलेगा और जिले के लिए भी यह एक अच्छी खबर है। 1 दिसंबर 2023 से इंडिगो विमान कंपनी गोंदिया हैदराबाद-तिरुपति तक यात्रा का शुभारंभ किया गया था। लगभग 1 वर्ष में इस विमान सेवा के माध्यम से 30 से 35 हजार यात्रियों ने यात्रा की। आने वाले मार्च माह से गोंदिया से इंदौर विमान सेवा प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है जो कि यात्रियों के लिए काफी अच्छी खबर है।

प्लानिंग चल रही है : भारतीय विमानपतन प्राधिकरण बिरसी एयरपोर्ट के माध्यम से टेकाऑफ, लैंडिंग से संबंधित है। यहां आवश्यक सुविधा दी जा रही है। गोंदिया से इंदौर तक हवाई सफर के संबंध में प्लानिंग चल रही है। स्टार एयर कंपनी का विमान यहां से उड़ेगा। ऐसी संभावना है। - शफीक शाह, डायरेक्टर, बिरसी एयरपोर्ट, गोंदिया

Created On :   6 Feb 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story