Gondia News: जांच रिपोर्ट में कहा-पानी पीने योग्य नहीं, फिर भी पीने की मजबूरी

जांच रिपोर्ट में कहा-पानी पीने योग्य नहीं, फिर भी पीने की मजबूरी
  • शास्त्री नगर में नलों से निकल रहा दूषित पानी
  • नालियां मलबे से लबालब होने से नहीं मिल पा रहा लीकेज
  • पाइप लाइन पुरानी होने के कारण बदलने का प्रस्ताव भी भेजा

Gondia News शहर में नागरिकों को महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की जलापूर्ति योजना से पानी दिया जाता है। गोंदिया शहर में घरेलू, वाणिज्य मिलाकर लगभग 25 हजार नल कनेक्शन हैं। लेकिन शहर में पिछले कुछ समय से नलों से दूषित जलापूर्ति की समस्या निर्माण हो गई है। कई बार जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन में लीकेज के कारण यह समस्या बार-बार सामने आ रही है। वर्तमान में शास्त्री वार्ड परिसर में अनेक घरों में नलों से दूषित पानी आ रहा है। इससे नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में पड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

स्थानीय निवासियों ने इसकी शिकायत महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण से भी की है। लेकिन समस्या का कोई स्थायी हल अब तक नहीं निकल पाया है। इस संबंध में महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के सेक्शनल इंजीनियर अविनाश पलथे ने बताया कि शास्त्री वार्ड परिसर में गजानन मंदिर से लेकर विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर तक दूषित जलापूर्ति अनेक घरों में होने की शिकायत मिली है।

यहां पर नगर परिषद की नालियां मलबे एवं गंदगी से लबालब भरी हुई हैं। जिसके चलते लीकेज का पता लगाने में मुश्किल आ रही है। पाइप लाइन पुरानी होने के कारण इसे बदलने का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा है। पाइप उपलब्ध है। प्रस्ताव मंजूर होते ही पाइप लाइन बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही नगर परिषद को भी उपरोक्त परिसर में नालियों की साफ-सफाई करने के संबंध में पत्र लिखा है। उपरोक्त परिसर में जो पानी नलों से मिल रहा है। उसके सैंपल भी जांच के लिए भेजे थे। जिसकी रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उसमें पानी को पीने के अयोग्य पाया गया है।

Created On :   20 Feb 2025 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story