- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- कवलेवाड़ा और मुंडीपार में मिला अवैध...
Gondia News: कवलेवाड़ा और मुंडीपार में मिला अवैध रेत का भंडारण, रेत माफियाओं पर दबिश
- जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
- 3 करोड़ 42 लाख रुपए का माल जब्त
Gondia News तिरोड़ा में कुछ दिनों पहले जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की। इस कार्रवाई से 3 करोड़ 43 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। जिसके बाद तिरोड़ा तहसील का राजस्व विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है। सोमवार को देर रात तक चली कार्रवाई में कवलेवाड़ा से 60 ब्रास एवं मुंडीपार से 600 ब्रास रेत का संग्रहण जब्त किया गया है। इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
गौरतलब है कि तिरोड़ा तहसील में अवैध रूप से रेत का खनन एवं परिवहन होते हुए भी राजस्व विभाग की ओर से कार्रवाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय नागरिकों ने जिलाधिकारी से की थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नायर व जिला पुलिस अधीक्षक भामरे ने शनिवार को घाटकुरोड़ा एवं पाटीलटोला में अवैध रेत संग्रहण पर छापामार कार्रवाई की थी। इसमें 7 पोकलैंड व चार टिप्पर सहित 3 करोड़ 42 लाख रुपए का माल जब्त किया गया और 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के बाद अब राजस्व विभाग भी एक्शन मोड में आ गया है।
तहसीलदार नारायण ठाकरे ने सोमवार को सभी नायब तहसीलदार, मंडल अधिकारी, पटवारी व कोतवाल को लिखित आदेश देकर जहां भी रेत का अवैध संग्रहण किया गया है, वहां का पंचनामा कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय में देने को कहा है। जिस पर संबंधित कर्मचारियों ने मुंडीपार, चांदोरी, कवलेवाड़ा सहित अनेक जगहों पर कार्रवाई शुरु की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कवलेवाड़ा स्थित नदी घाट से 60 ब्रास रेती एवं मुंडीपार से 600 ब्रास रेत मिलाकर कुल 10 लाख 15 हजार 80 रुपए का अवैध रेत संग्रहण राजस्व विभाग ने जब्त किया है। तिरोड़ा के तहसीलदार ठाकरे ने बताया कि तहसील के अन्य स्थानों पर भी रेत का अवैध संग्रहण वाले स्थानों पर विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   16 Jan 2025 2:41 PM IST