- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में शालेय छात्रा से छेड़छाड़...
Gondia News: गोंदिया में शालेय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक अस्पताल में भर्ती
- पालकों से माफी मांगते हुए कार्रवाई न करने की गुजारिश की
- लोगों ने एक न सुनी , धुनाई कर दी
Gondia News शहीद मिश्रा विद्यालय में क्रीड़ा शिक्षक के रूप में कार्यरत सुनील आत्माराम शेंडे (52) द्वारा शाला में ही कक्षा 10 वीं में पढ़ रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ किये जाने की घटना 20 जनवरी को सामने आई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही पालकों में शिक्षक के प्रति तीव्र असंतोष देखा गया। तिरोड़ा पुलिस स्टेशन में आरोपी शिक्षक के खिलाफ पीड़ित छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शिक्षक ने एनसीसी के अभ्यास के लिये विद्यार्थियों को शाला में बुलाया एवं 16 से 19 जनवरी के दौरान छात्रा को एनसीसी के ऑफिस में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया। छात्रा द्वारा इस संपूर्ण प्रकरण की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों को दी गई, जिसके बाद पीडि़ता ने अपने पिता एवं ताऊ -ताई के साथ जाकर पुलिस स्टेशन में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पता चला है कि यह मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपी शिक्षक शेंडे ने पीडि़त छात्रा के घर जाकर पालकों से माफी मांगते हुए आगे की कार्रवाई न करने की गुजारिश की। लेकिन संतप्त पालकों ने उसकी एक नहीं सुनी, बल्कि उसकी धुनाई भी कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यार्थियाें के पालक बड़ी संख्या में पुलिस स्टेशन परिसर में पहुंचे और उसे तत्काल गिरफ्तार किये जाने की मांग की। लेिकन पता चला है कि, फिलहाल आरोपी शिक्षक गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने पालकों को आश्वासन दिया है कि चिकित्सकों की सलाह के अनुसार आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया जायेगा। घटना के संदर्भ में यह भी पता चला है िक उपरोक्त स्कूल निजी होने के कारण जिला शिक्षण विभाग ने गटशिक्षणािधकारी के माध्यम से संपूर्ण घटना की जानकारी मंगाई है । शिक्षक को निलंबत करने की प्रस्ताव संबंधित शाला के प्राचार्य और संचालक मंडल को भेजा है।
Created On :   22 Jan 2025 2:34 PM IST