- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया में अवैध रेत सहित 5 लाख का...
Gondia News: गोंदिया में अवैध रेत सहित 5 लाख का माल जब्त
![गोंदिया में अवैध रेत सहित 5 लाख का माल जब्त गोंदिया में अवैध रेत सहित 5 लाख का माल जब्त](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/05/1400507-04-gondia-59.webp)
- डुग्गीपार पुलिस ने की कार्रवाई
- गुप्त सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
Gondia News जिले में भले ही रेत उत्खनन पर पाबंदी लगी हो, लेकिन रेत माफिया सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जहां एक और धड़ल्ले से चोरी छिपे अवैध रेत का खनन परिवहन जारी है तो वहीं दूसरी ओर माफिया पुलिस कार्रवाई से भी नहीं डर रहे हैं।
डुग्गीपार पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करनेवाले ट्रैक्टर पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 लाख 6 हजार रुपए का माल जब्त किया है। सड़क अर्जुनी तहसील के फुटाला निवासी आरोपी वाहन चालक नीलकंठ गोविंदा पुस्तोड़े (36) एवं रोशन वामन गहाने (33) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई 3 जनवरी को की गई।
जानकारी के अनुसार डुग्गीपार पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी हेमराज डोंगरवार अपने ड्यूटी पर तैनात थे, इसी बीच उन्हें डायल 112 पर कॉल आया कि ग्राम सौंदड़ परिसर के चुलबंद नदी पात्र से अवैध तरीके से रेत की चोरी कर परिवहन किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा तो एक लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का बिना नंबर का ट्रैक्टर तथा ट्राली क्रमांक एम.एच.35/जी. 3810 व एम.एच.33/एफ.902 में रेत भरी हुई पाई गई। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर, ट्राली एवं रेत मिलाकर कुल 5 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त किया है। फरियादी पुलिसकर्मी डोंगरवार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   5 Feb 2025 1:46 PM IST