Gondia News: गोंदिया के पास खेत में चल रहे अवैध उत्खनन पर पटवारी ने लगाई रोक

गोंदिया के पास खेत में चल रहे अवैध उत्खनन पर पटवारी ने लगाई रोक
  • मामला पहुंचा तहसील कार्यालय
  • किसी भी तरह की अनुमति लिए बिना खनन

Gondia News गोरेगांव तहसील के ग्राम बोटे स्थित साजा क्रमांक 11 में पगडंडी परिसर के खेत से गौण खनिज का अवैध उत्खनन किए जाने की जानकारी राजस्व विभाग को प्राप्त होते ही पटवारी मनोज पांडे ने उक्त कार्य को फौरन रोका एवं इस मामले को तहसील कार्यालय गोरेगांव को सौंपा।

बताया गया है कि संबंधितों पर पटवारी द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई बुधवार के दौरान की गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील के ग्राम बोटे निवासी ऋषिलाल पारधी के मालकीयत के खेत से गौण खनिज का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। सड़क निर्माण के लिए उसका उपयोग करने के लिए खेत में खनन किया जा रहा था।

ऐसी जानकारी पटवारी मनोज पांडे को मिली। जिसके बाद पटवारी ने मौके पर पहुंचकर अवैध उत्खनन को रोका। पंचनामा कर कार्रवाई के लिए उक्त मामले को तहसील कार्यालय को सौंपा गया है। इस संबंध में पटवारी पांडे ने बताया कि ऋषिलाल पारधी के मालकीयत के खेत में जिस गुट क्रमांक से अवैध खनन किया गया, उसकी किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली गई। फिलहाल पंचनामा किया गया है।

खुदाई किए बगैर ही बनाई जा रही सीमेंट की सड़क : लोकनिर्माण विभाग अंतर्गत गोरेगांव से ठाणा तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। साथ ही बोटे गांव के समीप सीमेंट सड़क का निर्माण चल रहा है। संबंधित ठेकेदार ने डामर सड़क का खोदकाम न करते हुए उस पर सीमेंट सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है। डामर की सड़क को खोदकर सीमेंट सड़क निर्माण करने की मांग जोर पकड़ रही है। गोरेगांव से ठाणा जिला मार्ग पर दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण व गांव समीप सीमेंट सड़क निर्माण मंजूर किया गया है।

इस सड़क निर्माण का ठेका एक नामी कंपनी को देने से लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी, अभियंता निर्माण की ओर अनदेखी कर रहे हैं। संबंधित ठेकेदार द्वारा घटिया दर्जे का निर्माणकार्य किया जा रहा है। बोटे गांव के समीप सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन निर्माण के पहले डामर की सड़क को खोदा नहीं गया। घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क को बनाया जा रहा है। ऐसे में डामर सड़क को खोदकर सीमेंट सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों ने की है।

Created On :   10 Jan 2025 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story