Gondia News: गोंदिया के मलपुरी में दो दिन बाद हो रही जलापूर्ति वह भी दूषित

गोंदिया के मलपुरी में दो दिन बाद हो रही जलापूर्ति वह भी दूषित
  • ग्रामीणों ने जताया रोष
  • ग्रापं के सामने लगाए नारे

Gondia News गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत मलपुरी ग्रामवासियों ने अत्यल्प और दूषित जलापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए 18 मार्च को ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने रोष जताकर ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। बताया गया कि ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। वह पानी पीने योग्य नहीं है।

बता दें कि ग्रीष्मकाल के पूर्व ही जिले में अनेक स्थानों पर अभी से ही जल संकट की स्थिति का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है। जल जीवन मिशन भी फेल होते जा रहा है। गोरेगांव पंचायत समिति अंतर्गत मलपुरी ग्राम पंचायत प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। बताया गया है कि मलपुरी ग्राम की जनसंख्या 1016 होकर नल धारकों की संख्या 105 है। जिस जलस्त्रोत से जलापूर्ति की जाती है। उस जलस्त्रोत का पानी जलापूर्ति के लिए कम होता है, इसका मुख्य कारण यह है कि विद्युत बार-बार खंडित होना व जल का स्तर नीचे चला जाना।

ग्रामीणों को दो दिनों के बाद पानी मिलने से ग्रामीणों में ग्राम पंचायत प्रशासन के खिलाफ रोष है। पिछले कुछ दिनों से दूषित जलापूर्ति की जा रही है, वहीं पानी टंकी की सफाई नहीं होने से जल दूषित हुआ है। इस तरह का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने बवाल मचाकर ग्रापं प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बंद करें। वहीं दूसरी ओर ग्रापं प्रशासन कह रहा है कि जलापूर्ति भले ही कम हो रही है, लेकिन जल शुद्ध दिया जा रहा है।

पानी की टंकी की सफाई की जा रही है जिससे जल दूषित होने का सवाल ही नहीं उठता। प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि नई पानी की टंकी तथा एक जलस्रोत का निर्माण किया गया है, लेकिन इस पानी की टंकी से जो जलापूर्ति की जा रही है वह पीने योग्य नहीं है। इसलिए इस पानी का उपयोग अन्य काम के लिए करने की सलाह दी गई है।


Created On :   19 March 2025 3:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story