Gondia News: गोंदिया के गांव में महिलाओं ने गुट विकास अधिकारी के कक्ष में फोड़ीं गागर

गोंदिया के गांव में महिलाओं ने गुट विकास अधिकारी के कक्ष में फोड़ीं गागर
  • जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस बुलानी पड़ी
  • सड़क अर्जुनी पंचायत समिति पर निकाला मोर्चा
  • 15 दिन में समस्या हल करने का मिला आश्वासन

Gondia News सड़क अर्जुनी तहसील अंतर्गत आनेवाले डव्वा के वार्ड क्रमांक 2 में ग्रीष्मकाल शुरू होने के पहले ही पेयजल की समस्या निर्माण हो गई है। जिसे लेकर महिलाओं ने गागर मोर्चा निकाला। ग्राम पंचायत ने वार्ड क्रमांक 2 में स्थित हैंडपंप को ठक्कर बापा योजना से सौर ऊर्जा नल जलापूर्ति पानी टंकी लगाने का निर्णय लिया। लेकिन शिकायतकर्ता के मकान के सामने उक्त हैंडपंप है । जिसका विरोध किए जाने से कार्य नहीं हो पाया।

विशेष बात यह है कि शिकायतकर्ता की हैंडपंप के सामने सुरक्षा दीवार युक्त प्लॉट है। एक ही रात में हैंडपंप के सामने द्वार बनाया गया। मकान के सामने हैंडपंप लगाने पर ग्राम पंचायत द्वारा सौर पंप नहीं लगाया जा सका। जिससे वार्ड क्रमांक 2 के माल्ही मोहल्ले में पेयजल की समस्या निर्माण हो गई है। इस समस्या को लेकर वार्डवासियों ने 18 फरवरी मंगलवार को सड़क अर्जुनी पंचायत समिति पर गागर मोर्चा निकाला। जिसका नेतृत्व सरपंच योगेश्वरी चौधरी ने किया। इस बीच मोर्चे में शामिल महिला व पुरुष काफी आक्रोशित नजर आए। जिससे गुट विकास अधिकारी को पुलिस दल को बुलाना पड़ा।

आक्रोशित महिलाओं ने गुट विकास अधिकारी के समक्ष पेयजल की समस्या रखी और उनका घेराव किया। इतना ही नहीं तो गागर को गुट विकास अधिकारी के कक्ष में फोड़कर आक्रोश व्यक्त किया गया। इस समय गुट विकास अधिकारी रविकांत सानप, सभापति चेतन वडगाये, उपसभापति निशा काशिवार को ज्ञापन देकर आगामी 10 दिनों में पेयजल की समस्या हल करने की मांग की गई। जिस पर गुट विकास अधिकारी ने 15 दिनों के भीतर समस्या हल करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सभापति चेतन वड़गाये, उपसभापति निशा काशिवार, पंस सदस्य शालिंदर कापगते, सरपंच योगेश्वरी चौधरी, खोड़शिवनी के सरपंच गंगाधर परशुरामकर उपस्थित थे।


Created On :   19 Feb 2025 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story