- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर अब...
Gondia News: गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर अब रात में भी उतर सकेंगे विमान
- 6 करोड़ की लागत से लगाया गया इंस्टुमेंट लैडिंग सिस्टम
- डीजीसीए की टीम करेगी निरीक्षण
- फिलहाल यहां से गोंदिया, हैदराबाद, तिरूपति के लिए है फ्लाइट
Gondia News विमानों की लैंडिंग व टेक ऑफ करने के लिए इंस्टुमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) हवाई अड्डे पर स्थापित किया जा रहा है। इससे दिन के साथ ही रात्रि के समय भी हवाई अड्डे पर विमानों की लैंडिंग हो सकती है। गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर पहले यह सुविधा उपलब्ध थी। लेकिन कोरोना काल में इस सिस्टम को यहां से हटाकर मैंगलोर के विमानतल पर लगाया गया। जिसके कारण बिरसी हवाई अड्डे पर विमानों की नाइट लैंडिंग में बाधा निर्माण हो गई। अब यह सिस्टम फिर से लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे पर पहले की तरह लगा दिया गया है। अब डीजीसीए की टीम आकर यहां निरीक्षण करेगी और उसकी मंजूरी के बाद यहां से नाइट लैंडिंग फिर शुरू हो जाएगी।
बिरसी हवाई अड्डे के एयरपोर्ट डायरेक्टर शफीक शाह ने बताया कि यह सिस्टम रशिया से लाकर यहां लगाया गया है और अब इसका काम पूरा हो चुका है। अब डीजीसीए की एक टीम यहां आकर इसका निरीक्षण करेगी और टेस्टिंग सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से यहां पर विमानों की रात्रि के समय भी आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह सिस्टम लगने के बाद दृश्यता कम होने के बावजूद हवाई अड्डे से विमानों की आवाजाही शुरू रह सकती है।
गोंदिया के बिरसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का विमानलत है। वर्तमान में यहां से गोंदिया, हैदराबाद, तिरूपति विमान सेवा चल रही है। लेकिन आयएलएस प्रणाली नहीं होने के कारण बिरसी हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग नहीं हो पाती थी। कम दृश्यता के कारण गत वर्ष लगभग 15 दिनाें तक इंडिगो की गोंदिया, हैदाराबाद विमान सेवा बाधित रही थी। जिसके बाद डीजीसीए द्वारा विशेष अनुमति दिए जाने के बाद यह सेवा फिर से प्रारंभ की गई थी।
दो - तीन महीने और लग सकते हैं : अब आईएलएस सिस्टम कार्यान्वित होने के बाद से इस समस्या का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा। शफीक शाह ने यह भी बताया कि सिस्टम लगाए जाने के बावजूद अभी डीजीसीए की टीम का निरीक्षण और सर्टिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण होने में कम से कम दो से तीन माह की अवधि और लग सकती है। लेकिन एक बार नाइट लैंडिंग की सुविधा विमानतल पर उपलब्ध होगी तो फिर अन्य स्थानों के लिए भी नियमित विमान सेवा गोंदिया के बिरसी हवाई अड्डे से शुरू हो सकेगी।
Created On :   21 Dec 2024 5:34 PM IST