- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- गोंदिया-गंगाझरी के बीच होगी गर्डर...
Gondia News: गोंदिया-गंगाझरी के बीच होगी गर्डर डी लॉन्चिंग ड्रिल, यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द
- पॉवर ब्लॉक लेकर इस कार्य को किया जा रहा
- गंतव्य स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी
Gondia News अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में अनेक परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंडल के अंतर्गत दुर्ग-गोंदिया में लाइन पर गोंदिया-गंगाझरी रेल खंड पर गर्डर डी लॉन्चिंग कार्य हेतु पॉवर ब्लॉक लेकर इस कार्य किया जा रहा है। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू तथा नई ट्रेनों के मार्ग प्रशस्त करने एवं आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाओं में वृद्धि हेतु उक्त कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत 18 एवं 22 जनवरी 2025 को इस रेल खंड पर अपने गंतव्य स्टेशन से प्रस्थान करने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी।
उपरोक्त विकास कार्य के फलस्वरूप 18 एवं 22 जनवरी 2025 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू, गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68743 गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68744 इतवारी-गोंदिया मेमू, डोंगरगढ़ से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू, गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू, गोंदिया से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68713 गोंदिया-इतवारी मेमू, इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68716 इतवारी-गोंदिया मेमू, इतवारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68714 इतवारी-बालाघाट मेमू तथा बालाघाट से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 68715 बालाघाट-इतवारी मेमू रद्द रहेगी।
इसके अलावा 17 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस, 18 जनवरी को गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर तथा 21 जनवरी को 18109 टाटानगर-इतवारी व 18239 बिलासपुर-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लगभग 30-60 मिनट देरी से चलने की संभावना है।
Created On :   17 Jan 2025 3:25 PM IST