Gondia News: अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इलाज करने पहुंचेगी मोबाइल वैन

अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में इलाज करने पहुंचेगी मोबाइल वैन
  • उपचार और जांच नि:शुल्क की जाएगी
  • विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम वैन में रहेगी

Gondia News गोंदिया जिला आदिवासी बहुल एवं नक्सल प्रभावित जिले के रूप में जाना जाता है। 18 फरवरी को दादालोरा खिड़की योजना अंतर्गत जिले में एक माेबाइल हॉस्पिटल (वैन) का लोकार्पण किया गया। इस माेबाइल वैन में शालिनी मेघे हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर वानाडोंगरी, नागपुर के स्त्रीरोग, अस्थिरोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सक, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जन, किडनी रोग विशेषज्ञ, हृदयरोग विशेषज्ञ की टीम उपस्थित रहेगी और यह गोंदिया जिले के आदिवासी बहुल विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अलग-अलग गांवाें में घूमकर नागरिकों की नि:शुल्क जांच एवं उपचार करेगी।

पुलिस अधीक्षक गौरख भांमरे की संकल्पना एवं अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में उपक्रम के अंतर्गत जिले के दुर्गम, अतिदुर्गम क्षेत्र के गरीब आदिवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा घर पहुंच मिल सके इसके लिए जिला पुलिस दल, ट्रॉयबल वेल फेयर कमेटी, रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3030 सह आयोजक शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल व रिसर्च सेंटर वानाडोंगरी, नागपुर जीवन आधार सामाजिक संस्था एवं माहुली मित्र मंडल नागपुर के संयुक्त प्रयासों से मिले इस मोबाइल अस्पताल का लोकार्पण किया गया। उपरोक्त संस्थाओं के सहयोग से गोंदिया जिला पुलिस ने अनेक स्वास्थ्य शििवर आयोजित किये हैं। वर्ष 2022 से 2024 के दौरान सभी शस्त्र दूर क्षेत्र चौकियों के अंतर्गत ऑपरेशन रोशनी चलाया गया, जिसके तहत मोतियाबिंदु जांच एवं ऑपरेशन किये गये।

अब तक 3800 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ लिया और 300 से अधिक मोतियाबिंदु ऑपरेशन नि:शुल्क किए। लोकार्पण समारोह में पुलिस अधीक्षक गौरख भांमरे, ट्रायबल वेलफेयर कमेटी के चेयरमेन राजीव वरभे, शालिनीताई मेघे हाॅस्पिटल नागपुर के डॉ.अश्विन रडके, नागपुर के समाज कल्याण अधिकारी अजय ठाकरे, माऊली सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष सुहास खरे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नक्सल सेल के पुलिस निरीक्षक श्रीकांत हत्तीमारे ने किया। आभार प्रदर्शन कल्याण शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामेश्वर पिपरेवार ने किया।

Created On :   19 Feb 2025 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story