- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- 95 फीसदी ग्रामीणों ने बीयर बार और...
Gondia News: 95 फीसदी ग्रामीणों ने बीयर बार और रेस्टोरेंट के विरोध में की वोटिंग
- मामला सालेकसा के ग्राम लटोरी का
- शराब के कारण अनेक परिवार बर्बादी की कगार पर
- युवा हो रहे नशे के आदी
Gondia News सालेकसा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम लटोरी में चल रहे बीयर बार एवं रेस्टोरेंट को तत्काल बंद करने की मांग को लेकर ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के पुरुष एवं महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। आबकारी विभाग के देवरी के अधिकारियों ने ग्राम पंचायत में पहुंचकर आधार कार्ड तथा मतदान पहचान पत्र के माध्यम से ग्रामीणों के हस्ताक्षर कर बीयर बार बंद करने के लिए प्रस्ताव पर मतदान कराया। जिसमें 95 प्रतिशत लोगों ने बार को बंद करने के लिए अपना मत दिया।
ग्राम के निवासियों ने आरोप लगाया है कि लिल्हारे बार एवं रेस्टोरेंट के मालिक ने ग्राम पंचायत का फर्जी अनापत्ति प्रमाणपत्र तथा सदस्यों की फर्जी सही कर आबकारी विभाग से लाइसेंस लिया है। जिसके कारण बार का लाइसेंस तुरंत रद्द कर बार को बंद करने के साथ ही बार मालिक पर फौजदारी मामला दर्ज किया जाना चाहिए तथा बार के लाइसेंस को तत्काल रद्द कर दिया जाना चाहिए। यह मांग ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच, पुलिस पटेल के साथ ही ग्राम पंचायत सदस्यों एवं ग्रामीणों ने की है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के कारण अनेक परिवार बर्बादी की कगार पर आ गए है। किशोर अवस्था से ही युवाओं में नशे की लत लग गई है।
स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम सुधार की ओर बढ़ रही ग्राम पंचायत की आपत्ति को दरकिनार कर शासन और प्रशासन ने आबकारी नीति का हवाला देकर बार मालिक को लाइसेंस दिया है। बार का लाइसेंस रद्द कर उसे बंद नहीं किए जाने की स्थिति में ग्रामीणों ने तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।
Created On :   14 Jan 2025 2:13 PM IST