Gondia News: 8 साल में साकार हुआ एमटीडीसी का रिसोर्ट , नवेगांवबांध पर्यटन क्षेत्र मन मोह रहा

  • मिरर हाउस का कार्य हुआ पूर्ण
  • राॅक गार्डन के सौंदर्यीकरण का काम जारी
  • एडवेंचर स्पोर्ट एक्टिवटी, स्टोन रोड, नेचर ट्रेल बर्ड वॉच, मिनी ट्रेन भी चलेगी

Gondia News प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण गोंदिया जिले का नवेगांव-नागझिरा व्याघ्र प्रकल्प एवं निर्सगरम्य नवेगांवबांध पर्यटक संकुल उद्यान धीरे-धीरे फिर से अपने पुराने वैभव को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर होता जा रहा है।

नवेगांवबांध राष्ट्रीय उद्यान में हिलटॉप गार्डन, मिरर हाउस के साथ ही अब नये सिरे से बन रहा रॉक गार्डन बच्चों के साथ ही पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। 8 वर्षों से जिसकी प्रतीक्षा थी वह एमटीडीसी का रिसोर्ट अब बनकर तैयार हो चुका है और 7 जनवरी को ही मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री के हाथों इसका लोकार्पण भी हो चुका है। नव वधु की तरह सजे इस रिसोर्ट में आनेवालों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। गोंदिया जिले का नवेगांवबांध पर्यटन संकुल एवं 400 वर्ष पुराना 3000 एकड़ क्षेत्र में फैला जलाशय , उसके आसपास स्थित पहाड़ियां, संकुल परिसर में स्थित ग्रीन पार्क, प्राकृतिक पगडंडी प्रकृति की देन है। नवेगांवबांध राष्ट्रीय उद्यान किसी समय पशु, पक्षी, विविध वन्य प्राणियों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण था, लेिकन गत कुछ वर्षो से इस उद्यान के वैभव को मानो ग्रहण लग गया था। वर्ष 2009 से क्षेत्र के विधायक राजकुमार बडोले ने तथा नवेगांवबांध फाउंडेशन ने इस उद्यान की उन्नति के लिये फिर से नई शुरुआत की।

हिल टॉप गार्डन की डिजाइन और डेवलपमेंट अभियंता सुनील तरोणे की संकल्पना से शुरू किया गया। इससे गार्डन अत्यंत आकर्षक बना, इसके बाद मिरर हाउस बना और अब राॅक गार्डन के सौंदर्यीकरण का काम युध्दस्तर पर चल रहा है। एडवेंचर स्पोर्ट एक्टििवटी, स्टोन रोड, नेचर ट्रेल बर्ड वॉच, मिनी ट्रेन जैसे विविध प्रकार के कार्य से पर्यटन क्षेत्र का विकास होगा।

लाखों रुपये की नौकायें बंद : उद्यान के जलाशय में पहले नौका विहार होता था जो पिछले दो वर्षों से वनविभाग एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति के विवाद के कारण बंद पड़ा हुआ है, जिससे लाखों रुपये की नौकायें बंद पड़ी है। शासन का राजस्व डूब रहा है और पर्यटक भी निराश हो रहे है, लेिकन अब धीरे-धीरे स्थिति में बदलाव आ रहा है। इस उद्यान के संजयकुटी परिसर में 16 एकड़ जमीन पर वर्ष 2016 में एमटीडीसी के माध्यम से रिसोर्ट का निर्माण कार्य शुरू किया गया। सांसद प्रफुल्ल पटेल एवं पूर्व मंत्री बडोले के प्रयासों से 21 करोड़ रुपये खर्च कर यह पर्यटन निवास बनाया गया है, जिसका इसी माह मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण किया गया।

नवेगांवबांध पर्यटन क्षेत्र की बदलेगी तस्वीर : नवेगांवबांध पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अब विधायक भी इसके लिये पहल कर रहे हंै। शासन के सहयोग से नवेगांवबांध पर्यटन क्षेत्र के विकास का चित्र अब बदलने जा रहा है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। विधायक राजकुमार बडोले द्वारा जो पहल शुरू की गई है, उसे नवेगांवबांध फांउडेशन स्थानीय स्तर पर ग्रामवासियों की मदत से पूर्ण सहयोग करेगा। - रामदास बोरकर, सचिव नवेगांवबांध फाउंडेशन


Created On :   22 Jan 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story