आसमान में डटे रहे बादल लेकिन बरसे नहीं

आसमान में डटे रहे बादल लेकिन बरसे नहीं
  • आसमान में दिनभर बादल छाए
  • दिनभर बदरीला मौसम

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. विगत 22 जून से शुरू हुए आर्द्रा नक्षत्र की शुरुआत में दो दिनों तक जिले में हुई बारिश से किसानों के साथ-साथ आम नागरिकों ने राहत महसूस की। लेकिन शनिवार, 24 जून को जिले में सभी ओर आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। लेकिन कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के अलावा कहीं भी बारिश नहीं हुई। जिससे लोग उमस व गर्मी से हलाकान होते रहे।

इधर, लगातार दो दिनों की बारिश के बाद किसानों ने धान की बुआई का रूख किया। लेकिन अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं होने से अब तक दो प्रतिशत भी बुआई का काम नहीं हुआ है। कृषि विभाग ने किसानों से फिलहाल संयम रखते हुए अच्छी बारिश होने पर ही बुआई का काम शुरू करने की सलाह दी है। जानकारी के अनुसार जिले में शनिवार, 24 जून को सुबह से बदरीला मौसम छाया रहा। इस बीच आमगांव तहसील के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। लेकिन गोंदिया शहर सहित अन्य तहसीलों में बारिश नहीं होने की जानकारी मिली हंै। बारिश थम जाने के कारण मौसम में अचानक गर्मी के साथ उमस निर्माण हो गई है।

इसी तरह सालेकसा, देवरी, सड़क अर्जुनी, गोरेगांव, तिरोड़ा, सालेकसा में दिनभर बदरीला मौसम बना रहा। समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी बारिश होने की जानकारी मिली है। लेकिन मौसम को देखते हुए रात्रि के समय बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। जिले में धान की बुआई के लिए किसान अभी भी दमदार बारिश की प्रतीक्षा में है। वर्तमान में केवल जिन किसानों के पास निजी सिंचाई के संसाधन उपलब्ध है, उन्हीं किसानों ने अपने खेतों में धान की बुआई शुरू की है। पहले ही मृग नक्षत्र सूखा जाने के कारण इस वर्ष बुआई का काम लंबित हो गया है। कृषि विभाग ने भी किसानों से फसल बुआई को लेकर जल्दबाजी न करने का आह्वान किया है।

Created On :   25 Jun 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story