- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- सितंबर की बारिश से जिले के सभी...
भरपूर पानी: सितंबर की बारिश से जिले के सभी जलाशय लबालब
- किसानों की चिंता हुई कम
- कीटों और बीमारियों का खतरा बरकरार
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सितंबर माह की बारिश धान उत्पादक गोंदिया जिले के किसानों के लिए काफी लाभदायक रही है। सितंबर के पहले सप्ताह तक बारिश न होने के कारण किसान गहरी चिंता में पड़ गए थे। क्योकि तेज धूप के चलते खेतों में दरारे पड़ने लगी थी। कुछ स्थानों पर नहरों से पानी छोड़कर फसल को बचाने का प्रयास किया जा रहा था। लेकिन दुसरे सप्ताह में हुई झमाझम बारिश से न केवल खेतों में पानी भर गया, बल्कि किसानों की भी चिंता दूर हो गई। इतना ही नहीं जिले के प्रमुख जलाशयों में बारिश के अभाव कारण जल भंडारण जो अपेक्षा से कम था वह भी पर्याप्त हो गया है। फिलहाल जिले के सभी जलाशय 80 प्रतिशत से अधिक भर चुके हैं। बाघ इटियाडोह सिंचाई विभाग से ली गई जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक अर्जुनी मोरगांव तहसील के इटियाडोह जलाशय में 97.99 प्रतिशत, देवरी तहसील के सिरपुरबांध में 80.79 प्रतिशत, सालेकसा तहसील के कालीसराड़ बांध में 87.89 प्रतिशत एवं पुजारीटोला में 92.36 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया
गया है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के संजय सरोवर में 93.26 प्रतिशत जल भंडारण दर्ज किया गया है। किसानों का कहना है कि धान की फसल के लिए फिलहाल पर्याप्त पानी बरस चुका है। अब 8-10 दिनों तक भी बारिश नहीं हुई तो फसल को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। अंतिम दौर में यदि एक-दो बार भी अच्छी बारिश हुई तो इस बार धान की बंफर फसल का रिकार्ड बन सकता है। लेकिन साथ ही उनका कहना था कि बारिश-गर्मी का मौसम चलने के कारण कीटों एवं बीमारीयों की संभावना भी बनी हुई है। यदि इससे बच गए तो फिर फसल को कोई नुकसान नहीं है।
अगले पांच दिन जिले में हल्की बारिश की संभावना
भंडारा जिले में 23 सितंबर तक हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। पर अब बारिश के अभाव में गर्मी चरम पर है। नागरिकों को गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन दिन पहले ही जिले में बाढ़ की स्थिति निर्माण हुई थी। जिससे शहर वासियों व किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा। जिसके बाद प्रशासन ने नुकसान के पंचनामे शुरू कर दिए है। जिले में अगस्त माह में पर्याप्त बारिश नहीं हुई। जिससे किसानों की चिंत बढ़ी थी।
लेकिन अब किसानों को राहत मिली है। सितंबर माह में अच्छी बारिश हुई। बारिश से धान फसल बच गई। आने वाले पाच दिन रूक रूककर हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है। लेकिन दो दिन से जिले में कड़ी धुप से नागरिकों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश हुई तो नागरिकों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Created On :   20 Sept 2023 4:51 PM IST