कार की टक्कर से जख्मी बाघ ने तोड़ा दम

कार की टक्कर से जख्मी बाघ ने तोड़ा दम
घायल अवस्था में जंगल में चला गया था बाघ

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। गोंदिया के गोरेगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत कोहमारा-गोंदिया राज्य मार्ग पर कार की टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी बाघ की नागपुर के गोरेवाड़ा में ला जाते समय मौत हो गई। यह जानकारी वन विभाग द्वारा दी गई है। हादसे में कार क्षतिग्रस्त होकर कार सवार बाल-बाल बचा है। बताया गया यह टी-14 बाघिन का शावक था, जिसकी उम्र 2 साल थी गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाईवे मार्ग नागझिरा-अभयारण्य तथा गोरेगांव वन विभाग के जंगल से गुजरता है। इस मार्ग से 10 अगस्त की रात 9.30 बजे के दौरान कार क्र. एमएच-35/एआर-9397 जा रही थी कि, इसी दौरान बाघ कार से टकरा गया। इस घटना में बाघ गंभीर रूप से घायल होकर जंगल परिसर में चला गया। जानकारी मिलते ही गोरेगांव वन विभाग, पुलिस व नागझिरा अभयारण्य की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी बाघ की तलाश शुरू की। इस दौरान स्टेट हाईवे कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया था। रात के अंधेरे टॉर्च के उजाले से जंगल परिसर में जख्मी बाघ की तलाश की गई, लेकिन बाघ दिखाई नहीं दिया। अधिक रात होने से तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। उसके बाद शुक्रवार,11 अगस्त के तड़के 5.30 बजे के दौरान उपवन संरक्षक प्रमोदकुमार पंचभाई के मार्गदर्शन में जांच मुहिम फिर से शुरू की गई।

लगभग सुबह 6 बजे के दौरान जखमी अवस्था में हाईवे के 100 मीटर दूरी पर ही बाघ दिखाई दिया। उपरोक्त जख्मी बाघ को कैमरे के माध्यम से उसका निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि जखमी बाघ खड़ा नहीं हो सकता। जिसकी जानकारी उपवन संरक्षक ने मुख्य वन्यजीव रक्षक को मोबाईल के माध्यम से दी। मुख्य वन्यजीव रक्षक की सूचना के अनुसार गोंदिया वन विभाग, नवेगांव-नागझिरा आरक्षित क्षेत्र के जलद बचाव दल के माध्यम से जखमी बाघ को बेहोश किया गया। उसके बाद सुबह 7.30 बजे के दौरान बाघ को पिंजरे में कैद कर उपचार हेतु नागपुर में स्थित गोरेवाडा वन्यजीव बचाव केंद्र में ले जाने के लिए निकल पड़े। लेकिन कोहमारा के समीप जखमी बाघ ने दम तोड़ दिया। जिसे शव विच्छेदन के लिए नागपुर के गोरेवाडा बचाव केंद्र में भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई उपवन संरक्षक प्रमोदकुमार पंचभाई के मार्गदर्शन में सहायक वन संरक्षक आर.आर. सतगीर, विभागीय वन अधिकारी अतुल देवकर, गोरेगांव के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.एस. भगत, मानद वन्यजीव रक्षक सावन बहेकार, पशु वैद्यकिय अधिकारी डा. अनिकेत चिचवने तथा आरआरटी की टीम ने की है।

Created On :   12 Aug 2023 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story