कार्रवाई: 1.82 लाख की रिश्वत लेते नगराध्यक्ष और नायब तहसीलदार सहित 6 आरोपी धराए

1.82 लाख की रिश्वत लेते नगराध्यक्ष और नायब तहसीलदार सहित 6 आरोपी धराए
  • सड़क अर्जुनी नगर पंचायत का मामला
  • सभी 6 को 1 लाख 82 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
  • एसीबी की गाज गिरी

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. सड़क अर्जुनी नगर पंचायत के नगराध्यक्ष, नायब तहसीलदार तथा प्रभारी मुख्याधिकारी, नपं सभापति, नगर सेवक एवं नगर सेविका के पति सहित एक निजी व्यक्ति पर एसीबी की गाज गिरी है। एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने इन सभी 6 को 1 लाख 82 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। दो नालियों के निर्माणकार्य शुरू कराने को लेकर शिकायत मांगी गई थी। यह कार्रवाई 14 मई को की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता का बेटा ठेकेदार है और उसे नगर पंचायत सड़क अर्जुनी के अंतर्गत विशेष अनुदान के तहत वर्ष 2023-24 लेखाशीर्ष (2217-1301) योजना के तहत दो नाली निर्माण के लिए ई-निविदा मंजूर हुई थी। उक्त कार्य शुरू करने के लिए शिकायकर्ता ने मुख्याधिकारी व नगराध्यक्ष से मुलाकात की। इस दौरान नगराध्यक्ष ने निविदा राशि 12 लाख 15 हजार 634 रुपए में से 15 फीसदी 1 लाख 82 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। नगराध्यक्ष ने वह रिश्वत एक दुकान में देने को कहा, जहां रिश्वत लेते हुए एसीबी विभाग के कर्मचारियों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी नगराध्यक्ष तेजराम किसन मडावी (66), नायब तहसील तथा प्रभारी मुख्याधिकारी शरद विठ्ठल हलमारे (56), नप निर्माण सभापति अश्लेश मनोहर अंबादे (35), पार्षद महेंद्र जयपाल वंजारी (34), पार्षद का पति जुबेर अलीम शेख, व्यापारी शुभम रामकृष्ण येरणे (27) के खिलाफ डुग्गीपार थाने में मामला दर्ज किया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपअधीक्षक विलास काले, पुलिस निरीक्षक अतुल तवाडे, उमाकांत उगले, सहायक फौजदार चंद्रकांत करपे, हवलदार संजयकुमार बोहरे, मंगेश काहालकर, सिपाही संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, संगीता पटले, दीपक बाटबर्वे ने की।

तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला हुई सर्पदंश का शिकार

गोंदिया में देवरी तहसील के ग्राम पिंडकेपार गोटाबोड़ी में मायके आकर जंगल परिसर में तेंदूपत्ता तोड़ने के गई महिला मजदूर को 13 मई की शाम 5 बजे जहरीले सांप ने डस या। जिससे परिसर के मजदूरवर्ग में चिंता का माहौल निर्माण हो गया है। महिला का नाम तेढ़ा तुमसर निवासी ज्योति राजकुमार साखरे (36) बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह महिला तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए देवरी तहसील के अपने मायके पिंडकेपार आई थी। परिसर के जंगल में 13 मई को शाम वह तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए गई। इस दौरान जहरीले सांप ने उसे दंश कर दिया। फिलहाल उक्त महिला की हालत चिंता से बाहर होकर गोंदिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती बताया जा रहा है। गोंदिया जिले में तेंदुपत्ता संकलन करने का मौसम चल रहा है। अधिक से अधिक तेंदुपत्ता संकलन करने के लिए मजदूर वर्ग जंगल में सुबह से ही चले जाते हैं। लेकिन जंगल में वन्यजीवों का खतरा उन पर मंडरा रहा है।

Created On :   15 May 2024 10:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story