पक्षियों का पंजीकरण: 39 टीमों ने 25 सारस देखे, इलाके में 70 अलग-अलग स्थानों पर की गई है गणना

39 टीमों ने 25 सारस देखे, इलाके में 70 अलग-अलग स्थानों पर की गई है गणना
  • अलग-अलग स्थानों पर गणना की गई
  • 39 टीमों ने संभाला था मोर्चा
  • 25 सारस देखे गए

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। जिले में 23 जून को गोंदिया वन विभाग एवं जिले की विविध अशासकीय संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में सारस पक्षी की गणना का आयोजन किया गया था। गोंदिया जिले में सारस पक्षियों के अधिवास क्षेत्र गोंदिया, तिरोड़ा एवं आमगांव तहसील के अंतर्गत कुल 70 अलग-अलग स्थानों पर जिले के स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों, सारस मित्रों, किसानों एवं गोंदिया वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह गणना सुबह 5 से 9 बजे के दौरान की। इस गणना में कुल 25 सारस पक्षियों का पंजीकरण किया गया।

कुछ स्थानों पर अपेक्षित सारस पक्षियों के जोड़े दिखाई न देने पर उन स्थानों पर फिर से गणना करने वाली टीम तीन से चार दिनों तक गणना का प्रयास करेगी। गणना पूर्ण होने के बाद ही जिले में कितने सारस पक्षी है इसका निश्चित आंकड़ा पता चल पाएगा। सारस की गणना करने के लिए कुल 39 टीम बनाई गई थीं। एक टीम में लगभग 5 से 6 व्यक्ति शामिल थे। पक्षियों के अधिवास वाले क्षेत्रों जैसे तालाब, नदी, खेत आदि के पास जाकर गणना की।


Created On :   25 Jun 2024 11:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story