- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- रेत तस्करी के खिलाफ भाजपा नेता ने...
रेत तस्करी के खिलाफ भाजपा नेता ने शुरू किया बेमियादी अनशन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली तहसील की बांड़िया नदी से की गयी रेत की तस्करी मामले की जांच कर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा के आदिवासी आघाड़ी के जिला सचिव योगेश कुमरे ने यहां के जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन शुरू किया है। कुमरे ने अपने ज्ञापन में बताया कि, बांड़िया नदी से की गयी रेत तस्करी की शिकायत उन्हांेने 7 जुलाई 2023 को एटापल्ली के उपविभागीय अधिकारी से की थी। इस शिकायत के आधार प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। जिसमें 393.14 ब्रास रेत का अवैध रूप से उत्खनन किए जाने से स्पष्ट हुआ। इस पंचनामा के आधार पर उपविभागीय अधिकारी ने तहसीलदार के नाम पत्र जारी कर संबंधित रेत तस्कर से नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई करने के आदेश दिए। लेकिन तहसील कार्यालय की ओर से अब तक तस्करों के खिलाफ किसी तरह कार्रवाई नहीं की गयी। रेत की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होने तक अनशन समाप्त नहीं करने का निर्णय अनशनकर्ता योगेश कुमरे ने लिया है। अनशन के पहले दिन किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने अनशनकर्ता की सुध नहीं ली।
Created On :   17 Aug 2023 1:46 PM IST