वीडियो हुआ वायरल : बारिश में एक हाथ से वाइपर और दूसरे में स्टेयरिंग थाम तय किया 120 किलोमीटर का सफर

वीडियो हुआ वायरल : बारिश में एक हाथ से वाइपर और दूसरे में स्टेयरिंग थाम तय किया 120 किलोमीटर का सफर
  • एक हाथ में वाइपर और दूसरे में स्टेयरिंग
  • तय किया 120 किलोमीटर का सफर
  • बारिश में ऐसे परेशान हुआ चालक

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. आदिवासी बहुल गड़चिरोली जिले में शुक्रवार रात तकनीकी खराबी के चलते एसटी के चालक को एक हाथ में स्टेयरिंग और दूसरे हाथ से वाइपर चलाना पड़ा। मूसलाधार बारिश के बीच रात के समय करीब 120 किमी के इस सफर का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिरोंचा व परिसर में फंसे बाढ़ग्रस्त लोगों को लेने के लिए शुक्रवार शाम अहेरी से सिरोंचा एक बस रवाना की गयी। इस बस ने बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को लेकर वापस अहेरी के लिए अपना सफर शुरू किया। रात हो चुकी थी और बारिश भी काफी तेज थी। इसी दौरान बस के वाइपर में तकनीकी खराबी आ गई। बस चालक ने एक हाथ से वाइपर और दूसरे हाथ से स्टेयरिंग नियंत्रित किया। करीब 120 किमी का यह सफर बस चालक ने इसी तरह पूर्ण किया।

Created On :   30 July 2023 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story