नुकसान: जंगली हाथियों ने उजाड़ दी 15 हेक्टेयर क्षेत्र की धान की फसल

जंगली हाथियों ने उजाड़ दी 15 हेक्टेयर क्षेत्र की धान की फसल
15 हेक्टेयर खेत की फसल को पूरी तरह तहस-नहस किया

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। आरमोरी वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले देसाईगंज तहसील के कराड़ी गांव परिसर में जंगली हाथियों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है। मंगलवार और बुधवार लगातार दो दिन में जंगली हाथियों ने गांव के कुल 16 किसानों के 15 हेक्टेयर खेत की फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया जिससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार को वनविभाग और राजस्व विभाग की टीम ने नुकसानग्रस्त खेतों में पहुंचकर पंचनामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का झुंड कुरखेड़ा समेत आरमोरी और देसाईगंज तहसील की सीमा पर होकर धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दिनभर जंगल में आराम करने वाले जंगली हाथी रात हाेते ही खेतों में प्रवेश करने लगे हंै। वर्तमान में धान की हल्की प्रजाति तैयार होने की कगार पर है। फसल सूखते ही आगामी कुछ ही दिनों में धान कटाई का कार्य आरंभ होगा। लेकिन ऐसी स्थिति में ही हाथियों ने फसलों काे नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है।

मंगलवार और बुधवार की रात जंगली हाथियों ने कराड़ी गांव निवासी कुल 16 किसानों के खेतों में पहुंचकर धान की फसल को पूरी तरह उजाड़ दिया। जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नुकसानग्रस्त खेतों का पंचनामा कर तत्काल वित्तीय मदद देने की मांग कराड़ी गांव के किसानों ने की है।

Created On :   22 Sept 2023 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story