दबिश: आईपीएल पर ऑनलाइन सट्‌टा लगाने वाले दो बुकियों को तेलंगाना से किया गिरफ्तार

आईपीएल पर ऑनलाइन सट्‌टा लगाने वाले दो बुकियों को तेलंगाना से किया गिरफ्तार
  • अहेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज
  • गेस्ट हाउस से पुलिस ने आरोपियों को दबोचा
  • 10 सट्‌टेबाजों से मोबाइल सहित माल बरामद

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। पिछले माह 27 अप्रैल को अहेरी पुलिस थाना क्षेत्र में आइपीएल पर सट्टा लगाने वाले 10 आरोपियों पर अपराध दर्ज है। इसी बीच अहेरी के अपर पुलिस अधीक्षक एम.रमेश के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दशरथ वाघमोडे ने पुलिस कर्मियों के साथ तेलंगाना राज्य में ऑनलाइन सट्टेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए खोज मुहिम तेज कर दी। तेलंगाना राज्य की पुलिस की सहायता से अहेरी पुलिस थाने में दर्ज ऑनलाइन सट्टेबाजी के अपराध में शामिल तेलंगाना राज्य के दो बुकी को अहेरी पुलिस ने बुधवार, 8 मई को गिरफ्तार किया है।

ऑनलाइन सट्टा चलानेवाले दोनों गिरफ्तार बुकी का नाम तेलंगाना राज्य के आसीफाबाद जिले के तहत शिरपुर तहसील अंतर्गत दहिगाम पोस्ट के बिबरा निवासी शेख जमशेद पाशा बशीर शेख (32), तेलंगाना राज्य के कुमरामभीम जिले के कवटाला तहसील अंतर्गत मुत्तमपेठ निवासी रवि लसमय्या गडीरेड्डी (28) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप में पुलिस को मिली गोपनीय जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को अहेरी के बालाजी गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एम.रमेश, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे, पुलिस निरीक्षक दशरथ वाघमोडे, पुलिस उपनिरीक्षक जनार्धन काले, पुलिस उपनिरीक्षक गवली व अन्य पुलिस कर्मियों ने 10 ऑनलाइन सट्टेबाजों को गिरफ्तार कर चार मोबाइल व नकद 9420 रुपए माल जब्त किया था।

इस मामले में निखिल मलय्या दुर्गे, आसीफ फकीर मोहम्मद शेख, धनंजय राजरत्नम गोगीवार, निखिल गुंडावार, प्रणित श्रीरामवार, अक्षय गनमुकलवार, फरमान शेख, फरदिन पठान, इरफान ईकबाल शेख सभी अहेरी निवासी और संदिप गुडपवार आलापल्ली निवासी को गिरफ्तार किया गया था। अहेरी पुलिस थाने में इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसी बीच पुलिस विभाग की आेर से जांच करने पर तेलंगाना राज्य के ऑनलाइन सट्टेबाजी के दो बुकी शेख जमशेद पाशा बशीर शेख व रवि लसमय्या गडीरेड्डी को गिरफ्तार किया गया।

यह दोनों आरोपी आयपीएल क्रिकेट के मैच पर ऑनलाइन वेबसाइट प्लॅटफार्म पर सट्टा खिला रहे थे। इसी बीच पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। यह कार्रवई पुलिस अधिक्षक नीलोत्पल के मार्गदर्शन में की गई।

Created On :   10 May 2024 11:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story