टीका-टिप्पणी: बाबा यदि शेर हैं तो मैं शेरनी और शेरनी घातक होती है - भाग्यश्री आत्राम

बाबा यदि शेर हैं तो मैं शेरनी और शेरनी घातक होती है - भाग्यश्री आत्राम
  • राकांपा (शरद गुट) में प्रवेश करते ही भाग्यश्री आत्राम ने पिता को ललकारा
  • विकास कार्यों पर जवाब मांगा तो दिखाया गाजर
  • कहा- मुझे शांत रहने दो, नहीं तो इसका अंजाम काफी विपरीत होगा

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । राज्य के एफडीए मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम के परिवार में पिछले कुछ दिनों से चल रही गहमागहमी पर अधिकृत रूप से विराम लग गया। उनकी बड़ी बेटी भाग्यश्री आत्राम ने अपने पिता और राकांपा (अजित गुट) से बगावत करते हुए राकांपा (शरद गुट) में प्रवेश कर लिया। अपने प्रवेश के दौरान उन्होंने अपने मन की भड़ास निकाली और कहा कि, विकास कार्यों पर जवाब मांगने का सभी को अधिकार है। जब सवाल किया और जवाब मांगा तो "बाबा' ने मुझे अहेरी विधानसभा से दरनिकार कर दिया। पिछले 3-4 सालों से विस क्षेत्र के सभी 5 तहसीलों में उन्होंने मुझे जनसंपर्क बढ़ाने को कहा। लेकिन समय पर जिस तरह भाजपा "गाजर' दिखाती है मेरे पिता ने भी मुझे "गाजर' दिखाया। शरद पवार गुट में जाने की केवल चर्चा से ही वे आग बबूले हो गये और मेरे खिलाफ बयान देना शुरू किया।

"बाबा' यदि शेर हैं तो मैं उनकी बेटी "शेरनी' हूं और शेरनी शेर से काफी अधिक घातक होती है। मुझे शांत रहने दो, नहीं तो इसका अंजाम काफी विपरीत होगा। इस अंदाज में शरद गुट का दामन थामने वाली भाग्यश्री ने अपने पिता राज्य के एफडीए मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम को ललकारा है। गुरुवार 12 सितंबर को राकांपा (शरद गुट) की शिव स्वराज्य यात्रा अहेरी तहसील पहुंची। इस यात्रा के मौके पर भाग्यश्री आत्राम का संभावित पार्टी प्रवेश तय था। राकांपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने भाग्यश्री आत्राम को तुतारी सौंपकर उनका पार्टी में प्रवेश किया।

आवाज उठाई तो दूरियां बना ली

अहेरी विधानसभा क्षेत्र की समस्या और विभिन्न मुद्दों पर आवाज उठायी इसीलिए बाबा ने दूरिया बनाना शुरू किया। आदिवासियों के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की निधि उपलब्ध की जाती है। लेकिन इसमें से एक भी निधि आदिवासियों पर खर्च नहीं होने का आरोप उन्होंने लगाया। बाबा का साथ छोड़ने के कारण अब मेरे पास घर नहीं है, लेकिन मेरे साथ जनता का साथ है। कुछ ही दिनों में नवरात्रि शुरू होने वाली है।पार्टी छोड़ने को लेकर अब मेरे खिलाफ और टिप्पणी की गयी तो मुझे नवदुर्गा बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। सम्मेलन में अहेरी विधानसभा क्षेत्र के नागरिक, महिला व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

आयोजित सम्मेलन में राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, राज्य के पूर्व गृहमंत्री व विधायक अनिल देशमुख, विधायक सुनील भुसारा, राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मेहबुब शेख, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुनील गव्हाणे, राष्ट्रवादी महिला आघाडी की विभागीय अध्यक्ष शाहीन हकिम, जिलाध्यक्ष अतुल गण्यारपवार, जिला नियोजन समिति के सदस्य रूतुराज हलगेकर, जिप के पूर्व सदस्य रूषि पोरतेट इस समय प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   13 Sept 2024 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story