अमित शाह करेंगे 9 को लोकार्पण: मंत्री आत्राम ने लिया कोनसरी परियोजना का जायजा

मंत्री आत्राम ने लिया कोनसरी परियोजना का जायजा
गृहमंत्री के नियोजित कार्यक्रम स्थल को दी भेंट

डिजिटल डेस्क, गडचिरोली। लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी कंपनी लिमिटेड की ओर से चामोर्शी तहसील के कोनसरी में बनाए गए लौह परियोजना का आगामी 9 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मद्देनजर राज्य के खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री धर्मरावबाबा आत्राम ने कोनसरी पहुंचकर परियोजना का जायजा लिया। साथ ही नियोजित कार्यक्रम स्थल को भी भेंट दी। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने मंत्री आत्राम को परियोजना के सभी विभागों की जानकारी देते हुए लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में होने की जानकारी दी।

गौरतलब है कि, आगामी 9 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोनसरी परियोजना का लोकार्पण करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं। इस समय उनके हाथों परियोजना के विभिन्न विभागों का लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण के इस समारोह के लिए लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने तैयारियां शुरू कर दी है। समारोह के चार दिन पूर्व ही क्षेत्र में पुलिस का बंदोबस्त किया जा रहा है। इस बीच मंगलवार को राज्य के एफडीए मंत्री आत्राम ने काेनसरी परियोजना को भेंट दी। इस समय उन्होंने परियोजना के विभिन्न विभागों में प्रत्यक्ष पहुंचकर कार्य की जानकारी हासिल की। साथ ही नियोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। इस समय उनके साथ राकांपा के जिलाध्यक्ष रवींद्र वासेकर, युवक जिलाध्यक्ष लीलाधर भरडकर, जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष तामदेव दुधबले, जिप के पूर्व सभापति नाना नाकाडे, युनूस शेख, अरूण मुक्कावार, कृणाल चिलगेलवार, नेमाजी घोगरे, सौरभ खोब्रागडे, लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।


Created On :   6 Dec 2023 10:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story