- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जंगली हाथियों के झुंड में आया नया...
जंगली हाथियों के झुंड में आया नया मेहमान
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले एक सप्ताह से कुरखेड़ा तहसील के वनक्षेत्र में जमकर उपद्रव मचाना शुरू कर दिया है। इस बीच दो दिन पूर्व जंगली हाथियों के इस झुंड में नये मेहमान का जन्म होने की जानकारी वनविभाग ने दी है। झुंड में नन्हें सदस्य का आगमन होने के कारण सभी हाथियों ने अब अपना डेरा उराड़ी और वासी वनक्षेत्र में जमाया है। दिनभर जंगल में विराम करने के बाद रात होते ही भोजन की तलाश में हाथी खेतों की ओर निकल पड़ते है, जिससे किसानों की धान फसल तबाह हो रही है। सोमवार की रात को भी जंगली हाथियों ने उराड़ी समेत वासी गांव निवासी किसानों की फसल को तहस-नहस करने की जानकारी मिली है।
वनविभाग के अनुसार, जंगली हाथियों के इस झुंड में 20 से 22 छोटे-बड़े हाथी मौजूद होकर दो दिन पूर्व वनविभाग की टीम को एक नवजात हाथी नजर आया। अनुमान लगाया जा रहा है कि, मादा हथनी ने उराड़ी वनक्षेत्र में ही नन्हे हाथी को जन्म दिया है। इसी कारण पिछले तीन दिनों से हाथियों का झुंड इस परिसर में डेरा डाले हुए है। झुंड में नये सदस्य का आगमन होने से मादा हाथी के साथ अन्य हाथी भी आक्रामक होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
इस बीच सोमवार की रात जंगली हाथियों ने उराड़ी निवासी यशवंत किसन वैरागडे, हरिजी घुसा बोदलकर और वासी निवासी होमराज विठोबा सहारे के खेत में पहुंचकर धान की फसल को नुकसान पहुंचाया। उराड़ी और वासी परिसर में जंगली हाथियों का ठिया होने से वनविभाग ने नागरिकों व किसानों से जंगल की ओर न जाने और सतर्कता बरतने का आह्वान किया है।
Created On :   9 Aug 2023 1:24 PM IST