- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- जमीन के प्लाट बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी...
धोखाधड़ी: जमीन के प्लाट बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी करने वाले भाई-बहन गिरफ्तार
- पार्टनर्स को धोखा देकर बेच दी जमीन
- खेती की जमीन को अकृषक बताया
- रजिस्ट्री भी करवाई, शिकायत पर मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। शहर समीपस्थ सोनापुर गांव के सर्वे क्रमांक 18/1 की जमीन को भाई-बहन ने अपने पार्टनर्स को अंधेरे में रखकर अकृषक कर उसके प्लॉट बनाकर चार लोगों को बेच दिए। इसमें कुल 1 करोड़ 60 लाख रुपए की ठगी की गई। मामले में गड़चिरोली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में भाई-बहन शामिल होकर उनके नाम जयश्री चंद्रिकापुरे (निकाेसे) और विशाल निकोसे का समावेश है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोमवार, 8 जुलाई को की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयश्री चंद्रिकापुर और विशाल निकाेसे के साथ गड़चिरोली के निर्माणकार्य ठेकेदार नागनाथ भुसारे और मनोज सूचक ने सामूहिक रूप में सोनापुर गांव के सर्वे क्रमांक 18/1 की 0.5159 हेक्टेयर आर खेत जमीन सुरेश नैताम से खरीदी। पैसे न होने का कारण बताकर आरोपियों ने भुसारे से 24 लाख और सूचक से 24 लाख 13 हजार ऐसे कुल 48 लाख 13 हजार रुपए लेकर जमीन का सौदा किया और जमीन मालिक को पैसे सौंपे। इसके अलावा चारों व्यक्तियों के नाम जमीन की रजिस्ट्री की।
जमीन की खरीदी होने के बाद भुसारे और सूचक को किसी भी बात की भनक न लगते हुए जमीन के दस्तावेजों में भुसारे और सूचक के जाली हस्ताक्षर कर 8 दिसंबर 2022 को जमीन को अकृषक करवाया। इसके बाद आरोपियों ने अपने साथियों को अंधेरे में रखते हुए जमीन के प्लाॅट बनाकर इसकी धड़ल्ले से बिक्री कर दी। इसमें शीतल राहुल ठवरे, डा. राहुल रमेश ठवरे, मंगला राजेश भट्टलवार और राहुल माधवराव निलमवार के नाम करारनामा करते हुए प्रति प्लॉट 40 लाख रुपए के हिसाब से चार प्लॉट बेच दिए। इस बात की जानकारी मिलते ही भुसारे और सूचक ने मामले की शिकायत गड़चिरोली पुलिस में दर्ज करायी। साथ ही गड़चिरोली कोर्ट में अर्जी भी पेश की। गड़चिरोली पुलिस ने सोमवार को जयश्री और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 465, 467, 468, 471, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
चार दिन पूर्व हुआ मामला दर्ज : इस मामले में चार दिन पूर्व ही शिकायत मिलते ही दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जबकि जांच के उपरांत सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार, 9 जुलाई को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अरूण फेगडे, थानेदार गड़चिरोली
Created On :   9 July 2024 6:51 PM IST