Gadchiroli News: सुरक्षाबलों को उड़ाने पर्लकोटा नदी की पुलिया पर रखा था विस्फोटक, पकड़ा गया

सुरक्षाबलों को उड़ाने पर्लकोटा नदी की पुलिया पर रखा था विस्फोटक, पकड़ा गया
  • आठ दिन के भीतर गड़चिरोली पुलिस पहुंची आरोपी तक
  • बीडीएस पथक की सहायता से खोजा विस्फोटक
  • घटनास्थल पर ही नष्ट किया

Gadchiroli News विधानसभा सार्वत्रिक चुनाव 2024 के दौरान भामरागड़ तहसील के पर्लकोटा नदी पर पुलिया निर्माण का कार्य शुरू है। भामरागड़ व ताड़गांव को जोड़नेवाली पर्लकोटा नदी के इस पुल को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक लगाया गया था। पुलिस दल को इस बात की जानकारी मिलने पर बीडीएस पथक की सहायता से 16 नवंबर को इस विस्फोटक की खोज कर के उसे घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया था। इस मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस दल ने रविवार, 24 नवंबर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम भामरागड़ तहसील के पोयारकोटी निवासी पांडु कोमटी मट्टामी (35) है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पर्लकोटा नदी के पुलिया पर विस्फोटक लगानेवाले आरोपियों की खोज मुहिम वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गुप्तहेर यंत्रणा द्वारा शुरू की गई थी। इस मामले में शामिल आरोपी की जानकारी भामरागड़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते के गोपनीय सूत्रों के माध्यम से मिली।

गोपनीय जानकारी के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक संकेत नानोटी के नेतृत्व में भामरागड़ पुलिस पार्टी व सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस स्टेशन भामरागड़ से आरेवाड़ा सड़क पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान भामरागड़ के जंगल परिसर में एक व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में विचरण कर रहा था।

पुलिस दल ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसकी गहनता से जांच की। तब आरोपी पांडू कोमटी मट्टामी ने पर्लकोटा नदी के पुलिया पर विस्फोटक लगाने के मामले में शामिल होने की बात स्पष्ट हुई। जिसके बाद आरोपी पर पर्लकोटा नदी के पुलिया पर 1 क्लेमोर व 2 विस्फोटक लगाकर सुरक्षा दलों के जवानों को जीवितहानि पहुंचाने के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत भामरागड़ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है। पर्लकोटा नदी के पुलिया पर विस्फोट रखने के मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी खोज पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, अपर पुलिस अधीक्षक यतिश देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक एम.रमेश, अपर पुलिस अधीक्षक श्रेणिक लोढा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते, भामरागड़ पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी दीिपक डोंब के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक संकेत नानोटी के नेतृत्व में भामरागड़ पुलिस पार्टी व सीआरपीएफ के जवानों ने की है।

Created On :   26 Nov 2024 2:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story