दबिश: संतप्त महिलाओं ने शराब विक्रेता के घर बोला धावा, हजारों की शराब जब्त

संतप्त महिलाओं ने शराब विक्रेता के घर बोला धावा, हजारों की शराब जब्त
  • शराब बंदी के बावजूद बेच रहे थे शराब
  • महिलाओं ने दबिश देकर बाहर निकाली शराब
  • जब्त माल पुलिस को सौंपा

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । तहसील के ग्राम तलोधी (मोकासा) में नागरिकों ने शराब बंदी का फैसला लेकर समूचे गांव व परिसर में शराब बंदी की है। बावजूद इसके गांव में कुछ विक्रेता सक्रिय होकर धड़ल्ले से शराब की बिक्री कर रहें है। इससे संतप्त हुई गांव की महिलाओं ने शुक्रवार, 5 जुलाई को एक शराब विक्रेता के घर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए की देसी और अंगरेजी शराब जब्त की है। इस मामले में चामोर्शी पुलिस ने शराब विक्रेता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

चामोर्शी तहसील मुख्यालय से 10 किमी की दूरी पर स्थित तलोधी गांव गड़चिरोली के राष्ट्रीय महामार्ग पर बसा हुआ है। इसके पूर्व गांव में करीब 20 से अधिक शराब विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रहीं थी। शराब की बिक्री अपने चरम पर पहुंच जाने से गांव की शांति एवं सुव्यवस्था भंग होने लगी थी। इसी कारण महिलाओं ने ग्रामसभा का आयोजन कर शराब बंदी का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही सभी शराब विक्रेताओं को नोटिस देकर शराब की बिक्री बंद करने की सूचना दी।

ऐसा न करने पर कार्रवाई करने के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी भी दी गयी। लेकिन गांव के कुछ शराब विक्रेताओं ने अब भी शराब की बिक्री बंद नहीं की है। इस कारण शुक्रवार को संतप्त हुई महिलाओं ने शराब विक्रेताओं के घर छापामार कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान एक विक्रेता के घर से हजारों रुपए की शराब जब्त की गयी। कार्रवाई के बाद चामोर्शी पुलिस को सूचित करते हुए जब्त माल पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में शराब विक्रेता सुनील भांडेकर के खिलाफ पुिलस ने शराब बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया है।

Created On :   6 July 2024 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story