पहल: गड़चिरोली में शराब की एक बोतल गांव में लाना पड़ा महंगा, तुरंत वसूला जुर्माना

गड़चिरोली में शराब की एक बोतल गांव में लाना पड़ा महंगा, तुरंत वसूला जुर्माना
  • महिलाओं ने पकड़कर सिखाया सबक
  • पिछले तीन महीने से शराब बंदी
  • देशी, अंगरेजी और महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री

डिजिटल डेस्क, मुलचेरा (गड़चिरोली)। तहसील के बंगाली बहुल शांतिग्राम में नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए समूचे गांव में शराब बंदी का फैसला लिया है। पिछले तीन महीने से शराब बंदी के फैसले पर कड़ाई से अमल हाे रहा है। इस बीच गांव में शराब लाकर पीने वालों के खिलाफ भी महिलाओं ने मोर्चा खोला है। गुरुवार को ऐसे ही एक व्यक्ति द्वारा गांव में शराब की एक बोतल लाने की जानकारी महिलाओं को मिली। महिलाओं ने तुरंत संबंधित व्यक्ति को पकड़कर उससे एक हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया। साथ ही गांव में सभा का आयोजन कर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांतिग्राम में इसके पूर्व देसी, अंगरेजी और महुआ शराब की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी। इस संदर्भ में गांव की महिलाओं द्वारा लगातार मूलचेरा के साथ अहेरी पुलिस में शिकायतें दर्ज करायी गयीं। लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होते देख शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का मोर्चा खोला गया। लगातार की गयी कार्रवाई के बाद पिछले तीन महीने से गांव में पूरी तरह शराब बंदी बरकरार है। इस बीच गांव में शराब पीकर अाने वाले व्यक्तियों के साथ शराब लेकर आने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी महिलाओं ने कार्रवाई शुरू कर दी हैै।

तीन दिनों से एक व्यक्ति हर दिन अन्य गांव से शराब लेकर गांव पहुंच रहा था। इसकी सूचना महिलाओं को मिलते ही गुरुवार, 20 जून को महिलाओं ने संबंधित व्यक्ति को शराब की एक बोतल के साथ पकड़ा। इस कार्रवाई के बाद गांव में सभा का आयोजन कर शराब विक्रेताओं के साथ शराब पीने वाले के खिलाफ सख्त निर्णय भी लिया। सभा में शांतिग्राम की सरपंच अचैना बैरागी, मुक्तिपथ संगठन की अध्यक्ष संगीता शील, संदिपा घरामी, वसंती हलदार, सुगंधा बिश्वास, बकलु मिस्त्री, तापती मंडल, जयंती देवनाथ, सिखा बैरागी, उषा देवनाथ, कमली शील, पुष्पा हलदार, शेफाली देवनाथ, कल्पना दास, तिलोका गाईन, सुचित्रा बिश्वास, मुक्तिपथ के तहसील संगठक रूपेश अंबादे, स्पार्क कार्यकर्ता समीक्षा कुलमेथे समेत नागरिक उपस्थित थे।


Created On :   21 Jun 2024 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story