- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- एकजुटता लाएगी रंग , 5 गांवों ने तय...
अभियान: एकजुटता लाएगी रंग , 5 गांवों ने तय किया, अब से नक्सलियों का राशन-पानी बंद
- अतिसंवेदनशील लाहेरी परिसर के नागरिकों ने की नक्सलियों की गावबंदी
- नागरिकों ने 5 भरमार बंदूकों समेत 200 से 300 सलाखें की जब्त
- पुलिस के अभियान में कर रहे गांव के लोग सहयोग
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। माओवादी और नक्सलियों का संगठन जड़ से ही उखाड़ने के लिए सरकार ने वर्ष 2003 से नक्सल गावबंदी योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से पुलिस दल द्वारा पुलिस दादालोरा खिड़की के अंतर्गत प्रोजेक्ट उड़ान चलाया जा रहा है। लाहेरी उपपुलिस थाने अंतर्गत मोरडपार, आलदंडी, कोयर, गोपणार व मुरुंगल इन 5 गांवों ने सोमवार, 24 जून को एकजुट होकर नक्सलियों को गावबंदी कर कोई भी गांव नक्सलियों को भोजन, राशन और पानी नहीं देगा। इस निर्णय की प्रत उपपुलिस थाने लाहेरी के प्रभारी अधिकारी को सौंपी। इसके पहले इस योजना के तहत पुलिस विभाग की ओर से भामरागड़ उपविभाग के तहत पुलिस थाना धोडराज में कृषि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन में परायणार, नेलगुंडा, कुचेर, कवंडे, गोंगवाडा, मिलदापल्ली व महाकापाडी इन 7 गांवों ने एकजुट होकर सर्वानुमते नक्सलियों को गावबंदी कर पुलिस थाना धोडराज के प्रभारी अधिकारी को प्रस्ताव सौंपा था। उसके बाद भटपार गांव के नागरिकों ने नक्सलियों को गावबंदी कर कूकर में रखी गई आईडी सदृश्य वस्तु, वायर, बैटरी व सलाखे जमा किए थे।
बता दें कि, गड़चिरोली पुलिस दल द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न उपक्रमों की वजह से जिले के नागरिक गलत राह छोड़कर सही राह पर चल पड़े हंै। नक्सलियों को गावबंदी करनेवाले गांवों ने अपने निर्णय के प्रस्ताव में लिखा है कि, गावबंदी करनेवाला कोई भी गांव नक्सलियों को भोजन, राशन और पानी नहीं देगा। गांव के कोई भी नागरिक और युवा नक्सलियों के संगठन में शामिल नहीं होंगे, उनकी ट्रेनिंग नहीं करेंगे। नक्सलियों के झूठे आश्वासनों से गुमराह नहीं होंगे।
गड़चिरोली जिले के दक्षिण विभाग में स्थित अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित गांवों के नागरिक नक्सलियों को गावबंदी करने की वजह से जिले में स्थित नक्सलियों को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंक दिया जाएगा ऐसी बात कहीं जा रही है। भामरागड़ उपविभाग के धोडराज पुलिस थाना अंतर्गत अब तक कुल 13 गांवों ने नक्सलियों को गांवबंदी की है। कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते उपपुलिस थाने लाहेरी के प्रभारी अधिकारी संतोष काजले, पोउपनि प्रशांत डगवार, पोउपनि सचिन सरकटे, पोउपनि आकाश पुयड, पुलिस थाने धोडराज के प्रभारी अधिकारी शरद काकलीज, पोउपनि अमोल सूर्यवंशी ने की। नक्सलियों को गावबंदी करनेवाले मोरडपार, आलदंडी, कोयर, गोपणार व मुरुंगल इन 5 गांवों के नागरिकों को जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने अभिनंदन किया है।
Created On :   25 Jun 2024 4:41 PM IST