- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- वनविभाग के काष्ठ डिपो परिसर में...
Gadchiroli News: वनविभाग के काष्ठ डिपो परिसर में वनकर्मियों ने मनाई पार्टी!
- नियमों को रखा ताक पर कर रहे थे मौजमस्ती
- 30 से अधिक वनविभाग के कर्मचारी शामिल थे
- दोषियों पर होगी कार्रवाई
Gadchiroli News वनविभाग में कार्यरत एक वनाधिकारी को पदोन्नति मिलने की खुशी में वनकर्मियों ने नियमों को ताक पर रखकर स्थानीय वनविभाग के काष्ठ डिपो के परिसर में रविवार, 29 सितंबर को मांसाहार पार्टी मनाई जिससे आम लोगों में संबंधित अधिकारी व वनकर्मियों के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वनविभाग में कार्यरत एक वनाधिकारी को पदोन्नति मिलने की खुशी में वनविभाग के लकड़ियों के डिपो परिसर में चिकन, मटन की पार्टी का आयोजन किया था जिसमें 30 से अधिक वनविभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
विशेष यह है कि, इस पार्टी में गड़चिरोली वनपरिक्षेत्र अधिकारी अरविंद पेंदाम भी शामिल थे। आम जनता को जंगलों में प्रवेश करने पर प्रतिबंध करनेवाले और गलती से भी जंगलों में आग लगने पर लोगों की सजा देने वाले वनविभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर वनविभाग के लकड़ियों के डिपो में ही मांसाहारा पार्टी मनाई जिससे आम नागरिकों द्वारा वनविभाग के अधिकारी व कर्मियों के प्रति रोष व्यक्त किया जा रहा है।
क्या गलत किया? हमारे एक वनाधिकारी की पदोन्नति हुई जिसके लिए वनविभाग के लकड़ियों के डिपो परिसर में पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी में 30 से भी अधिक वनाधिकारी, वनकर्मचारी शामिल थे। इसमें कुछ गलत किया ऐसा हमें नहीं लगता। - अविनाश भडांगे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी, काष्ठ आगार, वनविभाग गड़चिरोली
कार्रवाई करेंगे : इस मामले की संपूर्ण जानकारी हासिल की जाएगी। गलती होने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। -मिलिशदत्त शर्मा, उपवनसंरक्षक, वनविभाग गड़चिरोली
Created On :   30 Sept 2024 2:43 PM IST