- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- तेंदूपत्ता खरीदी के लिए सरकार ने तय...
Gadchiroli News: तेंदूपत्ता खरीदी के लिए सरकार ने तय की दर
- वनविभाग ने जारी किया शासनादेश
- सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी दर 4250 रुपए
- निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए 4300 रुपए
Gadchiroli News राज्य सरकार ने वर्ष 2025 के तेंदूपत्ता सीजन के लिए सरकारी और निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए दर को मंजूरी दी है। गुरुवार, 2 जनवरी को सरकार के वनविभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार, राज्य सरकार ने गड़चिरोली वनवृत्त के भामरागड, सिरोंचा, आलापल्ली, वड़सा और गड़चिरोली समेत जिले के सभी वनविभाग के लिए सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी दर 4250 रुपए प्रति मानक ब्योरा तय किया है और निजी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए 4300 रुपए दर राज्य सरकार ने तय किया है।
बता दें कि, गड़चिरोली जिला जंगलव्याप्त होने की वजह से बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता का संकलन किया जाता है। लेकिन तेंदूपत्ता संकलन करने के बाद यहां के ग्रामीणों को निश्चित दर नहीं मिलती है जिसकी वजह से नागरिकों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा तय निश्चित करने की वजह से तेंदूपत्ता खरीदार व संकलकों को इसी दर के तहत रकम वितरित करनी पड़ती है जिससे नागरिकों को नुकसान से राहत मिल सकती है।
सरकार ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष तेंदूपत्ता खरीदी का दर बढ़ाया है। तेंदूपत्ता संकलन करने के लिए नागरिक जंगल में काफी भीतर प्रवेश करते हैं। इस दौरान उन्हें जंगली हिंस्त्र पशुओं का भी डर होता है। कभी-कभी तेंदूपत्ता संकलन करते समय जंगली हिंस्त्र प्राणियों द्वारा तेंदूपत्ता संकलकों पर हमला भी होने की घटनाएं घटी हैं। राज्य सरकार द्वारा सरकारी भूमि से तेंदूपत्ता खरीदी के लिए 4250 और निजी भूमि से 4300 रुपए प्रति मानक बोरा दर तय किया गया है।
Created On :   3 Jan 2025 4:21 PM IST