Gadchiroli News: स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे में शुरू तंबाकू की दुकानों पर कार्रवाई करें

स्कूल परिसर के 100 मीटर दायरे में शुरू तंबाकू की दुकानों पर कार्रवाई करें
  • गड़चिरोली के तहसीलदार आष्टीकर ने दिए आदेेश
  • मुक्तिपथ तहसील समिति की बैठक का आयोजन

Gadchiroli News राज्य सरकार ने गड़चिरोली जिले में शराब के साथ सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके इनकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। शालाओं और महाविद्यालयों को पूरी तरह तंबाकूमुक्त बनाने के लिए 100 मीटर के दायरे में शुरू तंबाकू की दुकानों पर कोटपा कानून के तहत कार्रवाई को अंजाम दें। साथ ही शाला, महाविद्यालय, सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों को तंबाकूमुक्त बनाने का एक्शन प्लान तैयार करें। इस आशय के निर्देश गड़चिरोली के तहसीलदार संतोष आष्टीकर ने दिए।

गड़चिरोली के तहसील कार्यालय में मुक्तिपथ तहसील समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस समय वे बोल रहे थे। बैठक में गड़चिरोली के सहायक पुलिस निरीक्षक शरद मेश्राम, गुटशिक्षाधिकारी हेमलता परसा, नायब तहसीलदार चंदु प्रधान, तहसील स्वास्थ्य कार्यालय के आर. डी. राऊत, जिला शराब बंदी समिति सदस्य विलास निंबोरकर, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्रा. अमर कुरील, महिला आर्थिक विकास महामंडल की प्रबंधक गीता गुडी, संगठक रेवनाथ मेश्राम, प्रकाश फुलकुंवर, मेघा गोवर्धन आदि उपस्थित थे।

आष्टीकर ने कहा कि, किसी भी शाला अथवा महाविद्यालय के 100 मीटर के दायरे में पानठेले या अन्य दुकानों के जरिए सुगंधित तंबाकू की बिक्री की गयी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के प्रावधान कानून में है। इस कानून का उपयोग करते हुए संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने दिए। वहीं किसी भी कार्यालय में कार्यालयीन समय में यदि किसी कर्मचारी द्वारा खर्रे का सेवन किया जाता है तो उसके खिलाफ भी कोटपा कानून के तहत जुर्माना की कार्रवाई की जा सकती है। इन दिनों बड़े पैमाने पर महुआ शराब की भटि्ठयां शुरू है। इन भट्ठियों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर तहसील में पूरी तरह शराब बंदी करें। ऐसे आदेश भी तहसीलदार ने इस समय दिए। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   20 Feb 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story