Gadchiroli News: शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं ने किया बाजा बजाओ आंदोलन

शराब विक्रेताओं के खिलाफ महिलाओं ने किया बाजा बजाओ आंदोलन
  • शराब बिक्री बंद न करने पर पुलिस में शिकायत करने की चेतावनी
  • महिलाओं ने सभा लेकर गांव में शराब बंदी का निर्णय लिया
  • रैली निकालकर सभी शराब विक्रेताओं को नोटिस थमाए

Gadchiroli News तहसील के आदिवासी बहुल मुस्का गांव में महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए शराब बंदी का फैसला लिया। शराब विक्रेताओं के नाम नोटिस जारी कर शराब की बिक्री बंद करने की सूचना भी दी गई। बावजूद इसके शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कारण संतप्त हुई महिलाओं ने सोमवार 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचकर शराब विक्रेताओं के खिलाफ बाजा बजाओ आंदोलन किया। इस समय महिलाओं ने शराब की बिक्री बंद न करने पर विक्रेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की चेतावनी दी। इस आंदोलन में गांव की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

सर्च संस्था द्वारा आरंभ किये गये मुक्तिपथ अभियान के माध्यम से मुस्का गांव में शक्तिपथ गांव संगठन की स्थापना की गयी। इस संगठन में सभी पदों पर महिलाओं को नियुक्त किया गया। इन्हीं महिलाओं ने हाल ही में एक सभा का आयोजन कर गांव में शराब बंदी करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद गांव से रैली निकालकर सभी शराब विक्रेताओं को नोटिस थमाए गये। वहीं शराब की बिक्री पूरी तरह बंद करने की सूचना दी गई। इसके बाद भी गांव में शराब की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही है।

संतप्त महिलाओं ने सोमवार को ग्राम पंचायत कार्यालय के समक्ष शराब विक्रेताओं के खिलाफ बाजा बजाओ आंदोलन किया। आंदोलन में पुलिस पटेल देवांगना वासनिक, शक्तिपथ संगठन की सिंधु कुदेशी, गीता चोपडे, बेबी ठलाल, कांता गेडाम आदि ने हिस्सा लिया।

Created On :   17 Dec 2024 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story