Gadchiroli News: पुलिस का कड़ा बंदोबस्त फिर भी चंद्रपुर से गड़चिरोली पहुंच रही शराब

पुलिस का कड़ा बंदोबस्त फिर भी चंद्रपुर से गड़चिरोली पहुंच रही शराब
  • वैनगंगा नदी पर लगाए गए जांच नाके की भूमिका संदेह के घेरे में
  • कार से पहुंची शराब और पुलिस को पता ही नहीं
  • सख्ती से पुलिस करेगी कार्रवाई

ाGadchiroli News विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के आदेश के बाद जिले की सभी सीमाओं को सील कर जांच नाका लगाया गया है। जहां पर पुलिस के जवानों के साथ प्रशासकीय कर्मचारियों की तैनाती रखते हुए सभी प्रकार के वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इस बीच गड़चिरोली-चंद्रपुर मार्ग पर स्थित वैनगंगा नदी के दोनों ओर लगाए गए जांच नाका को पार कर सोमवार की शाम एक कार की मदद से लाखों की शराब गड़चिरोली में कैसे पहुंची? हालांकि शराब से भरी कार को शहर पुलिस ने सेमाना बायपास मार्ग पर जाल बिछाकर रोका और वाहन के साथ शराब जब्त की। लेकिन कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी यह कार जांच नाका को पार करने से अब वैनगंगा नदी पर लगाया गया जांच नाका संदेह के घेरे में दिखायी दे रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव की आचारसंहिता लागू होते ही गत 15 अक्टूबर से विभिन्न स्थानों पर जांच नाका लगाया गया है। सर्वज्ञात है कि, गड़चिरोली जिले में शराब बंदी का कानून लागू है। ऐसे में चंद्रपुर जिले से शहर में बड़े पैमाने पर शराब लायी जाती है। विधानसभा चुनाव में इस तरह की शराब तस्करी पर लगाम कसने के लिए ही वैनगंगा नदी पर गड़चिरोली पुलिस ने जांच नाका लगाया है। इस नाके में सभी प्रकार की दोपहिया, कार और बड़े वाहनों की कड़ाई से जांच की जा रही है। मात्र सोमवार की शाम गड़चिरोली निवासी शराब विक्रेता सुनील गोवर्धनदास पंजवानी (44) अपनी कार क्रमांक एम. एच. 01- 1394 में 1 लाख 98 हजार 300 रुपए की अंगरेजी शराब भरकर वैनगंगा नदी के जांच नाके को कैसे पार किया? ऐसा सवाल पेश किया जा रहा है।

वहीं शहर पुलिस के डीबी दल को इसकी सूचना मिलते ही उन्होंने जाल बिछाकर सेमाना बायपास मार्ग पर शराब व कार ऐसा कुल 3 लाख 78 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया और आरोपी सुनील पंजवानी को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जांच नाका में तैनात जवानों व कर्मचारियों से कार की तलाशी में इस तरह की चुक कैसे हुई? कहीं इसमें भी शराब विक्रेता के साथ पुलिस जवानों की सांठगाठ तो नहीं थी? इस आशय के सवाल भी अब उपस्थित होने लगे हंै।

Created On :   30 Oct 2024 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story