Gadchiroli News: फेडरेशन ने शुरू की धान खरीदी, महामंडल के मुहूर्त का कर रहे इंतजार

फेडरेशन ने शुरू की धान खरीदी, महामंडल के मुहूर्त का कर रहे इंतजार
  • फेडरेशन के केंद्रों पर धान की आवक बढ़ने लगी
  • आदिवासी विकास महामंडल ने खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की
  • सात-बारा प्रमाणपत्र के साथ अन्य दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की शर्त

Gadchiroli News धान उत्पादकों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिए हर वर्ष आदिवासी विकास महामंडल और मार्केटिंग फेडरेशन की ओर से एकाधिकार धान खरीदी योजना के तहत जिलेभर में धान खरीदी केंद्र आरंभ किये जाते हैं, लेकिन अब तक आदिवासी विकास महामंडल ने खरीदी की प्रक्रिया शुरू नहीं की है। उधर मार्केटिंग फेडरेशन की अोर से खरीदी केंद्र शुरू किए जाने से फेडरेशन के केंद्रों पर धान की आवक बढ़ने लगी है।

जानकारी के अनुसार, आदिवासी विकास महामंडल ने जिलेभर में कुल 90 केंद्र शुरू करने का फैसला लिया है। धान बिक्री के लिए हर वर्ष की तरह इस बार भी किसानों को अपने सात-बारा प्रमाणपत्र के साथ अन्य दस्तावेजों को ऑनलाइन करने की शर्त रखी गयी है। आनलाइन प्रक्रिया पूर्ण करने वाले किसानों को ही टोकन देकर उनसे धान की खरीदी होगी। वर्तमान में यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले के गड़चिरोली प्रादेशिक कार्यालय के तहत कुल 53 केंद्रों के लिए 17 हजार 68 किसानों ने ऑनलाइन प्रक्रिया को पूर्ण किया है। वहीं अहेरी के उपप्रादेशिक कार्यालय के तहत मंजूर 37 केंद्रों के लिए अब तक 4 हजार 307 किसानों ने अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन किया। कुल मिलाकर जिलेभर के कुल 90 खरीदी केंद्रों के लिए अब तक 22 हजार 68 किसानों ने अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन किया है।

कुछ किसान अब तक यह प्रक्रिया कर रहे हैं। उधर मार्केटिंग फेडरेशन अंतर्गत आरमोरी की खरीदी-बिक्री सहकारी संस्था की ओर से आरमोरी तहसील के ग्राम वड़धा में धान खरीदी केंद्र शुरू कर दिया गया है। गत 13 नवंबर को इस केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में धान की आवक बड़े पैमाने पर होने लगी है। बैलगाड़ियों के साथ ट्रैक्टर की मदद से इस केंद्र में धान बिक्री के लिए पहुंचने लगा है। फेडरेशन की तरह आदिवासी विकास महामंडल के धान खरीदी केंद्र भी तत्काल शुरू करने की मांग किसानों द्वारा की जा रही है।


Created On :   20 Nov 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story