- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- परसबाग से गर्भवतियों को मिला पोषण...
Gadchiroli News: परसबाग से गर्भवतियों को मिला पोषण आहार
![परसबाग से गर्भवतियों को मिला पोषण आहार परसबाग से गर्भवतियों को मिला पोषण आहार](https://www.bhaskarhindi.com/h-upload/2025/02/07/1401204-06-dbgad-17.webp)
- महिला व बालविकास अधिकारी ने सराहना की
- मेथी, पालक, धनिया, टमाटर, बैंगन, फली, शेंगा लगाए
Gadchiroli News मुलचेरा तहसील के दुर्गम परिसर में बसे टिकेपल्ली में आंगनवाड़ी परिसर में परसबाग तैयार किया गया है। परसबाग की ताजी सब्जियां गर्भवती माताओं के पोषाहार में उपयोग की जा रही है। महिला व बालकल्याण अधिकारी हटकर ने आंगनवाड़ी केंद्र को भेंट देकर उपक्रम की सराहना की है। आंगनवाड़ी के परसबाग में मेथी, पालक, धनिया, टमाटर, बैंगन, फली, शेंगा लगाए गए हैं।
अमृत पोषण आहार योजना के अंतर्गत गर्भवती माताओं को आंगनवाड़ी केंद्र द्वारा पोषण आहार दिया जाता है। इस आहार में परसबाग की ताजी सब्जियों का उपयोग किया जाता है और तैयार किये गये पौष्टिक आहार गर्भवती माताओं को दिये जाने की जानकारी आंगनवाड़ी सेविका सुनीता कोरेत ने दी। ग्रीष्मकाल के दिनों में भी इस परसबाग की ताजी सब्जियां पौष्टिक आहार में दी जाती है।
परसबाग के लिए सेविका सुनीता कोरेत, सहायिका अंजना शेडमाके प्रयास कर रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्र को मुलचेरा तहसील के महिला व बालविकास अधिकारी विनोद हटकर ने भेंट देकर निरीक्षण किया। सब्जियों का गर्भवती माताओं के पोषहार में उपयोग किए जाने से उन्होंने समाधान व्यक्त किया। आगामी वर्ष में इस परसबाग को बढ़ाकर अधिक से अधिक ताजा सब्जियों का उपयोग पौष्टिक आहार में करने की सूचना उन्होंने दी। इस समय पेसा अध्यक्ष तुलसीराम मडावी ने हटकर के साथ चर्चा कर आंगनवाड़ी केंद्र को सहयोग करने की मांग की। इस समय खमनचेरु के सरपंच सायलू मडावी, शिक्षक प्रकाश दुर्गे उपस्थित थे।
Created On :   7 Feb 2025 3:33 PM IST