Gadchiroli News: पांच वर्ष से मधुमक्खियों के छत्तों के बीच रह रहा रॉय परिवार

  • पूरे परिवार की सहेलियां बनी मधुमक्खी
  • किसी को भी नहीं पहुंचाती हानि

Gadchiroli News मीठा और रसीला शहद हर किसी को पसंद होता हैं, लेकिन मधुमक्खियों का नाम सुनते ही हर किसी के रोंगटे खटे हो जाते हैं। मधुमक्खियों की आक्रमकता के कारण कोई भी अासानी से उनके छत्ते तक भी पहंुच नहीं पाता। लेकिन आरमोरी तहसील के ग्राम शंकरनगर में एक ऐसा परिवार हैं जो पिछले 5 वर्षों से मधुमक्खियों के बीच अपना गुजर-बसर कर रहा है।

घर में एक नहीं ऐसे कुल 9 छत्ते हैं और उनमें अनगिनत मधुमक्खियां भी है। बावजूद इसके यह परिवार बिना डरे अपने घर में हर कोई कार्य कर रहा हैं। इस परिवार का नाम है रॉय। रॉय के घर में कोई भी व्यक्ति आसानी से पहुंच भी जाता हैं, जिन्हें यह मधुमक्खियां किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाती।

इस संदर्भ में दैनिक भास्कर के प्रस्तुत प्रतिनिधि ने प्रत्यक्ष शंकरनगर पहुंचकर रॉय परिवार के मुखिया आलोक रॉय से बातचीत की। इस समय में मधुमक्खियों के कुल 9 छत्ते दिखायी दिये।

इन छत्तों में अनगिनत मधुमक्खियां भी दिखायी दी। लेकिन यह मधुमक्खियां किसी को भी किसी तरह की हानि नहीं पहुंचा रहीं थी। इस संदर्भ में आलोक रॉय ने बताया कि, उनके परिवार में उनकी माता, पत्नी और दो बच्चे हंै। पांच वर्ष पूर्व कुछ मधुमक्खियों ने उनके घर के पोर्च में प्रवेश कर एक छत्ता तैयार किया। शुरुआत में रॉय परिवार मधुमक्खियों को देखकर भयभित भी हुआ था। लेकिन इन मधुमक्खियों से किसी तरह की हानि नहीं होते देख वे निश्चिंत हो गये। देखते ही देखते पूरे घर में मधुमक्खियों के कुल 9 छत्ते तैयार हो गये। उनके घर में कोई भी व्यक्ति आसानी से आ सकता है। यहां तक की उनके रिश्तेदार भी बिना डरे उनके घर में पहुंचता है।

वर्तमान में गर्मियों के दिन शुरू होकर आलोक रॉय ने घर में कूलर और पंखे शुरू कर रखे हं। इनकी हवाओं से भी मधुमक्खियां आक्रमक नहीं होती। यूं मानो यह मधुमक्खियां रॉय परिवार की मित्र बन गयी है। वर्तमान में रॉय परिवार के घर के इन मधुमक्खियों के छत्ते को देखने लोगों की भीड़ जुट रही है।

Created On :   22 March 2025 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story