Gadchiroli News: ऑनलाइन की अवधि खत्म, अब धान की बिक्री को लेकर किसान हो रहे परेशान

ऑनलाइन की अवधि खत्म, अब धान की बिक्री को लेकर किसान हो रहे परेशान
  • पंजीयन नहीं करवा पाए हैं कई किसान
  • 20 फीसदी किसान यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाए

Gadchiroli News उत्पादक गड़चिरोली जिले के किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ दिलाने के लिए सरकार ने मार्केटिंग फेडरेशन और आदिवासी विकास महामंडल के माध्यम से खरीदी-बिक्री संस्था व आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सरकारी धान खरीदी केंद्र शुरू किये हैं। इन केंद्रों पर धान की बिक्री करने के लिए किसानों को पहले सारे दस्तावेजों का ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य है। इस वर्ष ऑनलाइन पंजीयन की अवधि 15 जनवरी थी। लेकिन अब अवधि खत्म होने के कारण तहसील के 20 फीसदी वन पट्‌टे धारक किसानों का अब तक पंजीयन नहीं हो पाया है। जिसके कारण इन किसानों को अब धान बिक्री से वंचित रहना पड़ेगा। इस स्थिति में समर्थन मूल्य का लाभ पाने के लिए अब धान की बिक्री कहां करें? ऐसा सवाल संबंधित किसानों द्वारा पूछा जा रहा है।

यहां बता दें कि, गड़चिरोली जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज भी इंटरनेट सुविधा का अभाव है। जिस स्थान में इंटरनेट की सुविधा हैं, उसी जगह किसान अपने दस्तावेज ऑनलाइन कर पाए। इंटरनेट की सुविधा से वंचित क्षेत्र के किसानों को तहसील मुख्यालय पहुंचकर यह प्रक्रिया पूर्ण करनी पड़ी। इसमें भी किसानों की भीड़ होने से अधिकांश किसान ऑनलाइन की प्रक्रिया से वंचित है। ऐसे ही तहसील के 20 फीसदी किसान यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर पाने से उन्हें अब समर्थन मूल्य के साथ बोनस के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा। सरकारी नियमानुसार किसी भी खरीदी केंद्र में धान की बिक्री के लिए किसानों को पहले अपना सात-बारा प्रमाणपत्र ऑनलाइन करना आवश्यक है।

इस वर्ष समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 15 जनवरी रखी गयी थी। जिससे तहसील के करीब 80 फीसदी किसानों ने धान बिक्री के लिए यह प्रक्रिया पूर्ण की। लेकिन अवधि खत्म होने के कारण 20 फीसदी किसानों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं हो पाया है। जिससे अब संबंधित किसान केंद्र पर अपना धान नहीं बेच पाएंगे। समस्या के मद्देनजर ऑनलाइन पंजीयन की अवधि बढ़ाने की मांग किसानों द्वारा की जा रहीं है।

31 जनवरी तक ही किसान बेच सकेंगे धान : इस वर्ष खरीफ सत्र के दौरान किसानों ने अपने खेतों में बड़े पैमाने पर धान की फसल का उत्पादन लिया। अच्छे मौसम के कारण किसानों का उत्पादन भी काफी अच्छा रहा। सरकारी खरीदी केंद्रों में धान की बिक्री के लिए किसानों ने काफी जद्दोजहद करते हुए अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन किया। लेकिन अधिकांश केंद्रों पर अब धान रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से किसानों का धान खरीदा नहीं जा रहा है। इस बीच सरकार ने धान खरीदी के लिए अंतिम तिथि की घोषणा कर दी है। सरकारी फैसले के अनुसार धान की खरीदी आगामी 31 जनवरी तक ही की जाएगी। इस कारण खरीदी केंद्रों में अब किसानों की भीड़ उमड़ने लगी है। पंजीयन और खरीदी की अवधि को बढ़ाने की मांग अब किसानों द्वारा की जा रही है।

Created On :   25 Jan 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story