- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नल योजना के लिए 19.46 करोड़ मंजूर 27...
Gadchiroli News: नल योजना के लिए 19.46 करोड़ मंजूर 27 गांवों के जलसंकट का होगा निवारण

- जिप के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग करेगा योजना का क्रियान्वयन
- पहले चरण में 27 गांवों में योजना मंजूर
Gadchiroli News बरसात के दिनों में औसतन पर्याप्त बारिश होने के बाद भी हर वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान जिले की नदियां प्यासी हो जाती है। हर वर्ष यह स्थिति बनने के कारण जिले के अधिकांश गांवों में जलसंकट गहराने लगता है। जलसंकट से निपटने राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी प्रयायों के तहत अब सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत जिले के जलसंकटग्रस्त गांवों में नल योजना क्रियान्वित करने का फैसला लिया है। पहले चरण में जिले के कुल 27 गांवों में यह योजना मंजूर की गयी है। इस कार्य के लिए सरकार ने 19 करोड़ 46 लाख 77 हजार 328 रुपयों के निधि को प्रशासकीय मंजूरी भी प्रदान की है। जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के माध्यम से इन योजनाओं पर देखरेख किया जाएगा।
बता दें कि आदिवासी बहुल जिले में बड़ी संख्या में नदियां मौजूद हैं। लेकिन किसी भी नदी अथवा नालों पर सिंचाई की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं होने से हर वर्ष बारिश का पानी बह जाता है। फलस्वरूप ग्रीष्मकाल के दौरान जिले के अधिकांश गांवों में जलसंकट गहराने लगता है। ऊंचाई वाले स्थानों पर नल योजना होने के बाद भी लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। कई दफा स्थानीय प्रशासन को पानी की टैंकर से लोगों की प्यास बुझानी पड़ती है। जिले के अधिकांश स्थानों पर आज भी बिजली आपूर्ति पहुंच नहीं पायी है। ऐसे गांवों में सरकार ने सौर ऊर्जा की मदद से जलापूर्ति योजनाएं क्रियान्वित की है।
जिले में लगातार बढ़ रही जलसमस्या को देखते हुए सरकार ने जलजीवन मिशन के तहत कुल 27 गांवों में जलापूर्ति योजना शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के माध्यम से संबंधित गांव के सभी घरों तक नल कनेक्शन पहुंचाये जाएंगे। इस योजना की मरम्मत के लिए योजना की लागत की 10 फीसदी रकम संबंधित ग्रापं को चंदे से इकट्ठा करनी होगी। सभी योजनाओं के लिए नियमानुसार निविदा प्रक्रिया जारी कर निजी एजेंसी के माध्यम से निर्माणकार्य शुरू होंगे। तय समय में कार्य पूर्ण न करने वाले एजेंसीधारक के खिलाफ कार्रवाई करने के प्रावधान भी किये है। सूत्रों के अनुसार आगामी कुछ ही दिनों में जिले के लिए मंजूर योजनाओं का निर्माणकार्य प्रत्यक्ष रूप से आरंभ होगा।
इन गांवों में शुरू होगी नल योजना : ग्रीष्मकाल के साथ बारिश के शुरुआती दिनों में भी सुदूर इलाकों के नागरिकों को जलसंकट का सामना करना पड़ता है। हर वर्ष लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जलसंकट के निवारण हेतु करोड़ों रुपयों की निधि का प्रावधान किया है। सरकारी फैसले के तहत चामोर्शी तहसील के चपराला, चंदनखेड़ी, चापलवाड़ा, चौड़मपल्ली, माड़े आमगांव, लखमापुर-बोरी, धानोरा तहसील के खंबाला, राजोली, एटापल्ली तहसील के कोटमी और सेवारी, सिरोंचा तहसील के रामंजापुर, बेजुुरपल्ली, अहेरी तहसील के तानबोड़ी, भंगारामपेठा, मुलचेरा तहसील के लक्ष्मीपुर, नागुलवाही, मोहुर्ली, आरमोरी तहसील के कुरंडीमाल, नरोटीचक, पाथरगोटा, बोड़धा, शंकर, कोरची तहसील के भीमपुर, बिहिटेकला, गड़चिरोली तहसील के माड़ेतुकूम, कुरखेड़ा तहसील के चांदागढ़ और येरंडी गांव में नल योजना का कार्य आरंभ किया जाएगा।
Created On :   22 March 2025 4:08 PM IST