Gadchiroli News: नक्सली गढ़ में बसे पेनगुंडा के नागरिकों ने की नक्सलियों की गांवबंदी

नक्सली गढ़ में बसे पेनगुंडा के नागरिकों ने की नक्सलियों की गांवबंदी
  • अब नक्सलियों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं करने का फैसला
  • गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने पुलिस अधिकारियों को सौंपा प्रस्ताव

Gadchiroli News छत्तीसगढ़ राज्य के धूर नक्सली गढ़ के रूप में परिचित अबूझमाड़ से सटे भामरागढ़ तहसील के ग्राम पेनगुंडा के नागरिकों ने एकजुटता दिखाते हुए नक्सलियों के लिए गांव बंदी करने का प्रस्ताव पारित किया है। गांव में आयोजित विशेष सभा के दौरान अब नक्सलियों को किसी भी प्रकार की मदद नहीं करने का फैसला भी नागरिकों ने लिया है। वहीं गांव और परिसर में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का पत्र भी नागरिकों ने पुलिस विभाग को सौंपा है। भविष्य में सभी प्रकार के विकास कार्यों के लिए प्रशासन को सहयोग करने का फैसला नागरिकों ने इस समय लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने वर्ष 2003 से नक्सल गांव बंदी योजना आरंभ की है। इस योजना के तहत नक्सलियों के लिए गांव बंदी करने वाले संबंधित गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकार द्वारा वित्तीय मदद मंजूर की जाती है। इस निधि की मदद से गांव स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्य किए जाते हैं। कुछ माह पूर्व जिले के कुल 19 गांवों के नागरिकों ने नक्सलियों के लिए गांव बंदी करने का फैसला लिया था। इन गांवों में इन दिनों प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार के विकास कार्य किए जा रहे। इस बीच गुरुवार को भामरागढ़ तहसील के पेनगुंडा गांव में नागरिकों ने विशेष बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में नागरिकों ने नक्सलियों के लिए गांव बंदी करने का फैसला लिया।

अब भविष्य में नक्सलियों को भोजन, राशन, पानी, दवाइयां नहीं देने का फैसला भी ग्रामीणों ने लिया है। उल्लेखनीय है कि, पेनगुंडा गांव को नक्सली गढ़ के रूप में पहचाना जाता है। यह परिसर भामरागढ़ तहसील के धोड़राज पुलिस थाना क्षेत्र में समाविष्ट है। पेनगुंड़ा से अबूझमाड़ की दूरी काफी कम होने के कारण इस गांव में नक्सलियों का आना-जाना निरंतर रूप से होता है। गांव में नक्सलियों की दहशत बनी होने के बाद भी अब नागरिकों ने विकास कार्यों को महत्व देते हुए नक्सलियों को गांव बंदी करने का फैसला लिया है। गांव में आयोजित विशेष बैठक के दौरान भामरागढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमर मोहिते और धोड़राज के प्रभारी अधिकारी अमोल सूर्यवंशी ने नागरिकों के साथ चर्चा भी की। इस समय नागरिकों ने गांव में विकास कार्य करने का ज्ञापन भी पुलिस विभाग को सौंपा।

Created On :   6 Dec 2024 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story