- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- नगराध्यक्ष समेत 9 पार्षदों की...
Gadchiroli News: नगराध्यक्ष समेत 9 पार्षदों की अपात्रता की कार्रवाई को मंत्रालय ने दिया स्थगनादेश
- तत्कालीन जिलाधिकारी दैने ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सुनाया फैसला
- आविसं समर्थित सत्ताधारियों को राहत
Gadchiroli News गड़चिरोली के तत्कालीन जिलाधिकारी संजय दैने ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन अवैध निर्माणकार्य को समर्थन देते हुए नियमबाह्य रूप से प्रस्ताव पारित करने के साथ विभिन्न विकास कार्यों में कोताही बरतने के मामले में अहेरी नगर पंचायत की नगराध्यक्ष समेत 9 पार्षदों के खिलाफ अपात्रता की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई से जिले के राजनीतिक गलियारे में खलबली मच गयी थी। लेकिन इस कार्रवाई को राज्य सरकार के नगर विकास मंत्रालय ने अंतिम सुनवाई तक स्थगिति देने का निर्णय लिया है। इस आशय का फैसला नगर विकास मंत्रालय ने 7 जनवरी को जारी एक आदेश के तहत लिया है। इस फैसले के कारण आविसं समर्थित सत्ताधारियों को अब राहत मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा की प्रभाग क्रमांक 15 की पार्षद शालिनी संजय पोहनेकर महाराष्ट्र नगर परिषद, नगर पंचायत औद्योगिक नागरी अधिनियम 1965 की धारा 44 के तहत जिलाधिकारी संजय दैने से दिसंबर 2022 में शिकायत दाखिल की थी। इस शिकायत में अहेरी नपं की नगराध्यक्ष रोजा करपेत समेत उपनगराध्यक्ष शैलेश पटवर्धन, पार्षद सुरेखा गोडसेलवार, नौरास रियाज शेख, मीना ओंडरे, विलास गलबले, विलास सिडाम, महेश बाकेवार द्वारा अवैध निर्माणकार्य को समर्थन देकर अपनी मनमर्जी से प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाया था।
साथ ही किसी भी प्रकार के विकास कार्य में विपक्षी खेमे के पार्षदों को विश्वास में नहीं लेने का आरोप भी लगाया था। इस शिकायत के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी दैने ने 17 जनवरी 2023 को सभी पदाधिकारियों के लिए सुनवाई रखी थी। लेकिन सुनवाई के दौरान पदाधिकारियों के बयान संतोषजनक नहीं होने ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन 24 दिसंबर को जिलाधिकारी दैने ने नगराध्यक्ष समेत 9 पार्षदों के खिलाफ अपात्रता की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के बाद सभी अपात्र पार्षदों ने 2 जनवरी 2025 को एक पत्र के माध्यम से नगर विकास मंत्रालय में अपील दाखिल की। इस अपील पर गंभीरता से ध्यान देते हुए मंत्रालय के उपसचिव अनिरुद्ध जेवलीकर ने अपात्रता की कार्रवाई को अंतिम सुनवाई तक स्थगनादेश सुनाया है। नगर विकास मंत्रालय के इस फैसले से अब आदिवासी विद्यार्थी संघ समर्थित अपात्र नगराध्यक्ष व पार्षदों ने राहत महसूस की है।
Created On :   9 Jan 2025 1:01 PM IST