Gadchiroli News: मरेगांव में जंगली हाथियों के साथ अब बाघ और भालू का भी आतंक

मरेगांव में जंगली हाथियों के साथ अब बाघ और भालू का भी आतंक
  • किसानों और नागरिकों में दहशत
  • घर से निकलने घबरा रहे हैं लोग

Gadchiroli News गड़चिरोली वनविभाग के तहत आने वाले पोर्ला वन परिक्षेत्र में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथियों का विचरण शुरू है। इस दौरान तीन दिनों से हाथियों का झुंड मरेगांव परिसर में होकर इस क्षेत्र में अब जंगली हाथियों के साथ बाघ और भालू का आतंक भी बढ़ने लगा है जिसके कारण खेत में काम करने वाले किसानों समेत आम नागरिकों में भयपूर्ण माहौल है। दिनभर जंगल में आराम करने वाले रात होते ही किसानों के खेत में पहंुचकर सूखाने के लिए रखी गयी धान की फसल को उजाड़ने लगे हैं।

लगातार हो रहे इस नुकसान के कारण अब किसान संकट में फंसे नजर आ रहे हैं। बता दें कि, पोर्ला वन परिक्षेत्र के गांव परिसर में जंगली हाथियों का उपद्रव थमने का नाम नहीं ले रहा है। 15 दिनों से हाथियों का यह झुंड परिसर में मौजूद है। इस बीच तीन दिनों से हाथियों का झुंड मरेगांव परिसर में होकर किसानों की फसल का लगातार नुकसान हो रहा है। जंगली हाथियों के साथ परिसर में अब बाघ और भालू का विचरण शुरू होने की जानकारी नागरिकों ने दी है। दिन और रात के समय बाघ के दहाड़ने की आवाज सनाई देने से किसान अपने खेत जाने से कतराने लगे हैं।

वहीं बाघ के साथ कुछ किसानों को भालू भी नजर आया। इस कारण भी किसानों में भयपूर्ण माहौल निर्माण है। वर्तमान में खरीफ सत्र पूरी तरह खत्म हो गया है। किसान धान कुटाई का कार्य करने लगे हैं। साथ ही कुछ किसानों ने रबी सत्र की फसलों का नियोजन करना भी शुरू कर दिया है। खेत के इन्हीं कार्यों के चलते किसानों को खेत में पहंुचना पड़ रहा है। लेकिन जंगली हाथियों के साथ अब परिसर में बाघ और भालू की मौजूदगी होने से खेती के सारे कार्य प्रभावित होने लगे हंै। जंगली हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का मुआवजा मिलने के साथ बाघ व भालू का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग मरेगांव के किसानों ने की है।

Created On :   18 Dec 2024 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story