Gadchiroli News: मासूम बच्ची के साथ अत्याचार के खिलाफ बंद रहा गड़चिरोली का नवेगांव

मासूम बच्ची के साथ अत्याचार के खिलाफ बंद रहा गड़चिरोली का नवेगांव
  • स्कूल और महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी दी गई छुट्टी
  • आरोपी हवालदार को फांसी की सजा देने की मांग

Gadchiroli News पुलिस विभाग में हवालदार पद पर कार्यरत एक व्यक्ति पर मासूम बच्ची के साथ किये गये अत्याचार का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में आरोपी हवालदार को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर शुक्रवार 6 दिसंबर को गड़चिरोली से सटे नवेगांव में नागरिकों ने आक्रामक भूमिका अपनाई।

पुलिस की अनुमति नहीं मिलने से नागरिकों ने आंदोलन तो नहीं किया, लेकिन घटना के निषेध में नवेगांव के सभी दुकानधारकों ने अपनी दुकानें बंद रखी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी नवेगांव के नागरिकों ने दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस विभाग में हवालदार पद पर कार्यरत गड़चिरोली निवासी बंडू सुकरू गेडाम (53) व पीड़िता के घर के लोगों के साथ अच्छे संबंध रहने से आरोपी का पीड़िता के घर आना-जाना शुरू था। इस बीच गत 24 नवंबर को आरोपी बंडू गेडाम ने घर पहुंचकर 7 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अत्याचार किया। पीड़िता द्वारा इसकी जानकारी माता को देने पर उन्होंने 2 दिसंबर को गड़चिरोली पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में इस मामले की जांच शुरू होकर पुलिस विभाग ने आरोपी के खिलाफ किसी तरह की कार्यालयीन कार्रवाई नहीं की है। इसी कारण संतप्त हुए नवेगांव के नागरिकों ने शुक्रवार को आंदोलन करने का फैसला लिया। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा आंदोलन को अनुमति नहीं दी गई। जिसके चलते शुक्रवार की सुबह नवेगांव के सभी नागरिकों ने गांव के मुख्य चौक में इकट्ठा होकर घटना का निषेध किया और आरोपी बंडू गेडाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस बीच नवेगांव के सभी दूकान धारकों ने घटना के निषेध में अपनी दूकानें दिनभर बंद रखी। नागरिकों के आक्रोश को देखते हुए शुक्रवार दिनभर नवेगांव में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त रखा गया था।

Created On :   7 Dec 2024 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story